बिलासपुर: लॉकडाउन लगने के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं. इसी तरह बिलासपुर के एक शिक्षक भी पूरे परिवार के साथ महाराष्ट्र के पुणे में फंसे हुए हैं. वो अपने पिता का इलाज कराने के लिए पुणे गए थे. शिक्षक ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भूपेश बघेल समेत प्रशासन से घर वापस भेजे जाने की गुहार लगाई है.
शिक्षक देवकांत रूद्रकर का पूरा परिवार महाराष्ट्र में ही फंसा हुआ है. इलाज के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है. मजबूरी में परिवार ने अपने पिता का अंतिम संस्कार महाराष्ट्र में ही किया और अब वे अपने पिता के अंतिम इच्छा के अनुसार छत्तीसगढ़ पहुंचकर आगे का क्रियाकर्म करना चाहते हैं.
करंट लगने से पांच साल के बच्चे की मौत
मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
बता दें, देवकांत रूद्रकर के साथ उनकी माता सुशीला रूद्रकर, पत्नी प्रीति रूद्रकर, बेटे और बेटी हैं, जो महाराष्ट्र में फंसे हुए हैं. ऐसे में इस परिवार ने आखिरकार मीडिया से मदद की गुहार लगाई है और अपनी आवाज देश और प्रदेश के जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिरकार सरकार इस पीड़ित परिवार को इनके घर कब तक पहुंचा पाती है.
16 मार्च को गए थे पुणे
शिक्षक देवकांत रूद्रकर बिलासपुर के तेलीपारा के हाईस्कूल लोफन्दी में लेक्चरर हैं. बिलासपुर के सरजू बगीचा रोड, तेलीपारा में रहते हैं. ये 16 मार्च को पुणे पहुंचे थे. उनके पिता को कैंसर की बीमारी थी. इस बीच इलाज के दौरान 28 अप्रैल को उनके पिता ने कैंसर से दम तोड़ दिया. तब से वे पुणे, महाराष्ट्र में हैं.