ETV Bharat / state

बिलासपुर: पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन में विस्तार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन से होकर गुजरने वाली पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है. ट्रेन को 30 जून 2021 तक विस्तार कर दिया गया है.

PORBANDAR HOWRAH TRAIN
पोरबन्दर हावड़ा ट्रेन
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:09 PM IST

बिलासपुर: रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन ने पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है. पोरबंदर हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 मई 2021 तक चलाई जानी थी. लेकिन ट्रेन के परिचालन को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (09205) पोरबंदर से 5 मई से हर बुधवार और गुरुवार को 30 जून तक चलेगी. इसी प्रकार हावड़ा–पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (09206) का परिचालन हावड़ा से 7 मई से हर शुक्रवार और शनिवार को 1 जुलाई तक होगा. कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है.

कुल 23 कोच की सुविधा

  • सेकंड एसी का 1 कोच
  • थर्ड एसी के 5 कोच
  • स्लीपर के 10 कोच
  • एसएलआर के 2 कोच
  • सामान्य के 4 कोच
  • पेंट्रीकार का 1 कोच होगा

बिलासपुरः पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

इसी तरह रेलवे प्रशासन उदयपुर सिटी और शालीमार के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन10 अप्रैल से होने जा रहा है. उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल (09660) का परिचालन उदयपुर सिटी से 10 अप्रैल से हर शनिवार होगा. वहीं शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल (09659) शालीमार से 11 अप्रैल से हर रविवार को आगामी आदेश तक चलाई जाएगी.

कुल 17 कोच की सुविधा

  • सामान्य के 4 कोच
  • स्लीपर के 7 कोच
  • थर्ड एसी के 3 कोच
  • सेकंड एसी का 1 कोच
  • पावर कार

बिलासपुर: रेल यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन ने पोरबंदर-हावड़ा ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया है. पोरबंदर हावड़ा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 1 मई 2021 तक चलाई जानी थी. लेकिन ट्रेन के परिचालन को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है.

पोरबंदर-हावड़ा द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (09205) पोरबंदर से 5 मई से हर बुधवार और गुरुवार को 30 जून तक चलेगी. इसी प्रकार हावड़ा–पोरबंदर द्वि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन (09206) का परिचालन हावड़ा से 7 मई से हर शुक्रवार और शनिवार को 1 जुलाई तक होगा. कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी जा रही है.

कुल 23 कोच की सुविधा

  • सेकंड एसी का 1 कोच
  • थर्ड एसी के 5 कोच
  • स्लीपर के 10 कोच
  • एसएलआर के 2 कोच
  • सामान्य के 4 कोच
  • पेंट्रीकार का 1 कोच होगा

बिलासपुरः पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

इसी तरह रेलवे प्रशासन उदयपुर सिटी और शालीमार के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन10 अप्रैल से होने जा रहा है. उदयपुर सिटी-शालीमार साप्ताहिक स्पेशल (09660) का परिचालन उदयपुर सिटी से 10 अप्रैल से हर शनिवार होगा. वहीं शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल (09659) शालीमार से 11 अप्रैल से हर रविवार को आगामी आदेश तक चलाई जाएगी.

कुल 17 कोच की सुविधा

  • सामान्य के 4 कोच
  • स्लीपर के 7 कोच
  • थर्ड एसी के 3 कोच
  • सेकंड एसी का 1 कोच
  • पावर कार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.