बिलासपुर: पुलिस महानिरीक्षक ने बिलासपुर संभाग का चार्ज संभालने के बाद शनिवार को जिले के अधिकारियों की पहली बैठक ली. इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक, तमाम राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी के साथ-साथ कार्यालय के सभी विभागों के प्रमुख शामिल हुए.
बैठक में परिचयात्मक चर्चा
दरअसल बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने बिलासपुर रेंज में ज्वॉइनिंग के बाद पहली बैठक ली. इस बैठक में परिचयात्मक चर्चा के बाद आईजी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
पढ़ें: कोरबा: पद संभालते ही IG रतनलाल डांगी ने दी अपराधियों को चेतावनी
थाना आए फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें
आईजी ने थाना क्षेत्र में घटित होने वाले महिलाओं और बच्चों से संबंधित रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने, थाना आए हुए फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी शिकायत पर निराकरण की दिशा में कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.
रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के निर्देश
आईजी ने थाना भवन और थाना परिसर में साफ-सफाई रखने, थानों का रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के लिए भी निर्देशित किया. इसके साथ ही सभी अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस आईजी ने अपने काम के साथ-साथ खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान देने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के संबंध में भी जरुरी दिशा निर्देश दिए. बैठक के अंत में आईजी ने अपराधों के निराकरण, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए.