बिलासपुर: मेक इन इंडिया के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहन की पहल की गई है. मेक इन इंडिया तहत आयोजन किया गया है. भारतीय रेल में लगने वाली सामग्री के लिए विक्रेताओं का आधार तैयार करने के उददेश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में भंडार विभाग ने स्थाई प्रदर्शनी हॉल स्थापित किए हैं.
मेक इन इंडिया को बढावा देने का उद्देश्य
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत भारत में बने वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की थी. रेलवे की ओर से इसे बढावा देने का उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है. सभी उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और सामग्रियों की खरीददारी के लिए भारतीय रेल में लगने वाली सामग्री के लिए विक्रेताओं का आधार तैयार करने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी लगाई गई थी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल (बिलासपुर, रायपुर, नागपुर) में भंडार विभाग की ओर से स्थाई प्रदर्शनी हॉल स्थापित किए गए.
पढ़े: कोरबा :रेलवे ट्रैक पर लावारिस लाश मिलने से फैली सनसनी
स्थानीय लोगों को मिलेगा अवसर
रेलवे में लगने वाली सुरक्षा एवं अति महत्वपूर्ण मदों (आरडीएसओ द्वारा नियंत्रित) को प्रदर्शित भी किया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी से आशा की जाती है कि स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा, स्थानीय निवासियों को रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में प्रगति होगी. भावी उद्यमी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करके सामग्री की विस्तृत और तकनीकी जानकारी साथ ही आरडीएसओ के साथ पंजीकरण के संबंध में जानकारी का लाभ उठा सकेंगे.