ETV Bharat / state

GPM latest news बिलासपुर रेल DRM ने पेंड्रा रोड स्टेशन का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 1:12 PM IST

GPM latest news बिलासपुर रेल डीआरएम प्रवीण पांडेय ने पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन का दौरा किया . इस दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी लाइन के काम की सराहना की. डीआरएम ने कहा कि मौजूदा समय में ट्रेनों की लेट लतीफी और कैंसिलेशन के कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है.लेकिन आने वाले समय में तीसरी और चौथी रेललाइन बन जाने के कारण इसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिलासपुर : जोन के डीआरएम प्रवीण पांडेय आज अचानक पेंड्रारोड (Bilaspur Rail DRM inspected Pendra Road station) पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की प्राथमिकताएं पहले भी यात्री सुविधाओं के लिए रहीं हैं और आगे भी रहेगी. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा ( Pendra Road Katni third Rail Line) है.अभी वर्तमान में भले ही अधिकतर ट्रेनें रद्द होने या मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है.यात्री ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. लेकिन आने वाला समय इसके दूरगामी परिणाम भारतीय रेल एवं बिलासपुर जोन के लिए लाएगा. डीआरएम बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर हो रहे दूसरी और तीसरी रेलवे लाइन के विस्तार का निरीक्षण करने पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचे थे.

रेल DRM ने कहा कि '' आने वाले समय में बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग सुगम एवं व्यवस्थित होगा. रेलवे तीसरी और चौथी लाइन का काम लगभग पूर्णता की ओर है. जल्द गुड्स ट्रेनों के साथ-साथ यात्री ट्रेनें भी निर्बाध रूप से चलेंगी. पेंड्रा रोड से अनूपपुर तक तीसरी लाइन का काम पूर्ण हो चुका है जबकि अनूपपुर से सिंहपुर तक का काम पूर्णता की ओर है. ठीक उसी तरह के न्यू कटनी जंक्शन से यह मांग तीसरी लाइन दूरूस्त है.वहीं पेंड्रा रोड से गेवरा रोड लाइन जिसका काम चल रहा है 2024 तक रेलवे लाइन बनकर दुरुस्त हो जाएगी. जिससे यहां से उत्तर भारत की ओर जाने वाली जितने भी गुड्स की ट्रेनें हैं. वह सीधे जोरावर से पेंड्रा रोड होकर जाएंगीं. यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी.वहीं गुड्स ट्रेनों पर भारतीय रेल लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में 1418 मिलियन टन परिवहन कर बड़ा कीर्तिमान बनाया है. वहीं भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि 2028 तक 3000 मिलियन टन परिवहन करने का कीर्तिमान बने

यात्री सुविधाओं की होगी बढ़ोतरी : वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के बीच पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां यात्री सुविधाओं की काफी कमी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि 'जल्दी दूसरा फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्री शेड बनाने के लिए निविदा हो गई है. जल्द ही इस दिशा पर काम चालू हो रहे हैं. वहीं बिलासपुर से पेंड्रा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों पर बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव नहीं करने के सवाल पर डीआरएम ने सफाई दी कहा कि कोरोना काल के बाद जब देश और रेल की आर्थिक स्थिति बिगड़ी देशव्यापी निरीक्षण किया गया. जहां-जहां लदान एवं पैसेंजर की स्थिति बड़ी कम थी. वहां ट्रेनों के ठहराव पर एक सामान्य आधार लेकर ठहराव नहीं किया गया. इसके अलावा हमने देखा है कि जहां ट्रेन मात्र एक साधन है, सड़क नहीं है ऐसे कारण बनाए गए हैं. उसे ध्यान में रखते हुए उन स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जहां तक बिलासपुर पेंड्रा रोड के बीच की बात है तो अगर ध्यान में नहीं लाया गया है तो उसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.GPM latest news

बिलासपुर : जोन के डीआरएम प्रवीण पांडेय आज अचानक पेंड्रारोड (Bilaspur Rail DRM inspected Pendra Road station) पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की प्राथमिकताएं पहले भी यात्री सुविधाओं के लिए रहीं हैं और आगे भी रहेगी. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही तीसरी और चौथी रेलवे लाइन का विस्तार किया जा रहा ( Pendra Road Katni third Rail Line) है.अभी वर्तमान में भले ही अधिकतर ट्रेनें रद्द होने या मार्ग परिवर्तित होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है.यात्री ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं. लेकिन आने वाला समय इसके दूरगामी परिणाम भारतीय रेल एवं बिलासपुर जोन के लिए लाएगा. डीआरएम बिलासपुर से कटनी रेल मार्ग पर हो रहे दूसरी और तीसरी रेलवे लाइन के विस्तार का निरीक्षण करने पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचे थे.

रेल DRM ने कहा कि '' आने वाले समय में बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग सुगम एवं व्यवस्थित होगा. रेलवे तीसरी और चौथी लाइन का काम लगभग पूर्णता की ओर है. जल्द गुड्स ट्रेनों के साथ-साथ यात्री ट्रेनें भी निर्बाध रूप से चलेंगी. पेंड्रा रोड से अनूपपुर तक तीसरी लाइन का काम पूर्ण हो चुका है जबकि अनूपपुर से सिंहपुर तक का काम पूर्णता की ओर है. ठीक उसी तरह के न्यू कटनी जंक्शन से यह मांग तीसरी लाइन दूरूस्त है.वहीं पेंड्रा रोड से गेवरा रोड लाइन जिसका काम चल रहा है 2024 तक रेलवे लाइन बनकर दुरुस्त हो जाएगी. जिससे यहां से उत्तर भारत की ओर जाने वाली जितने भी गुड्स की ट्रेनें हैं. वह सीधे जोरावर से पेंड्रा रोड होकर जाएंगीं. यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं होगी.वहीं गुड्स ट्रेनों पर भारतीय रेल लगातार कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. पिछले वित्तीय वर्ष में 1418 मिलियन टन परिवहन कर बड़ा कीर्तिमान बनाया है. वहीं भारतीय रेलवे का लक्ष्य है कि 2028 तक 3000 मिलियन टन परिवहन करने का कीर्तिमान बने

यात्री सुविधाओं की होगी बढ़ोतरी : वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर कटनी रेल मार्ग के बीच पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां यात्री सुविधाओं की काफी कमी है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि 'जल्दी दूसरा फुटओवर ब्रिज और प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्री शेड बनाने के लिए निविदा हो गई है. जल्द ही इस दिशा पर काम चालू हो रहे हैं. वहीं बिलासपुर से पेंड्रा रोड के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों पर बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव नहीं करने के सवाल पर डीआरएम ने सफाई दी कहा कि कोरोना काल के बाद जब देश और रेल की आर्थिक स्थिति बिगड़ी देशव्यापी निरीक्षण किया गया. जहां-जहां लदान एवं पैसेंजर की स्थिति बड़ी कम थी. वहां ट्रेनों के ठहराव पर एक सामान्य आधार लेकर ठहराव नहीं किया गया. इसके अलावा हमने देखा है कि जहां ट्रेन मात्र एक साधन है, सड़क नहीं है ऐसे कारण बनाए गए हैं. उसे ध्यान में रखते हुए उन स्थानों पर ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जहां तक बिलासपुर पेंड्रा रोड के बीच की बात है तो अगर ध्यान में नहीं लाया गया है तो उसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.GPM latest news

Last Updated : Oct 24, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.