गौरतलब है कि बीते शनिवार को राजधानी के एकात्म परिसर में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उनके साथ के कुछ लोगों ने कवरेज के दौरान पत्रकार से मारपीट की थी.
इस घटनाक्रम के बाद प्रदेशभर के पत्रकार अब एकजुट होते नजर आ रहे हैं और भाजपा के जिलाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बिलासपुर प्रेस क्लब ने ये निर्णय लिया है कि आगे जबतक राजीव अग्रवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती प्रेस क्लब अपना क्रमिक आंदोलन को जारी रखेगा.