ETV Bharat / state

अब नहीं कटेगा चालान, मौके पर ही बनाया जाएगा नया लाइसेंस, होगा इंश्योरेंस - Bilaspur SP Deepak Jha

बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) चालान काटना बंद कर अब मौके पर ही वाहन और वाहन चालकों का दस्तावेज दुरुस्त कराएगी. नये नियम के मुताबित मौके पर ही नया लाइसेंस बनाया जाएगा. साथ ही इंश्योरेंस भी कराया जाएगा.

Bilaspur Police
बिलासपुर पुलिस
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 4:57 PM IST

बिलासपुर: अब दोपहिया वाहनों की जांच होगी लेकिन उनका चालान नहीं किया जाएगा. बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) चालान काटना बंद कर अब मौके पर ही वाहन और वाहन चालकों का दस्तावेज दुरुस्त कराएगी. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से इस अभियान का पहला प्रयोग किया जा रहा है. दरअसल, यातायात नियमों का पालन (Follow Traffic Rules) कराने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. जिसमें अधिकांश मामलों में दस्तावेज दुरुस्त नहीं होने के कारण कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं चालानी कार्रवाई के कारण लोगों को भी आर्थिक भार वहन करने के साथ परेशान होना पड़ रहा है.

अब नहीं कटेगा चालान- यातायात विभाग

ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने अब यातायात व्यवस्था दुरुस्त (Traffic System) करने के साथ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नया तरकीब निकाला है. बिलासपुर पुलिस अब चालानी कार्रवाई करने के बजाय मौके पर ही वाहन चालकों और वाहनों का दस्तावेज दुरुस्त कर रही है. जिसमें वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के साथ बीमा और प्रदूषण की जांच की जा रही है.

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर एसपी दीपक झा (Bilaspur SP Deepak Jha) ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से इसका पहला प्रयोग किया जा रहा है. जब पुलिस चालानी कार्रवाई बंद कर मौके पर ही वाहन और वाहन चालकों के जरूरी दस्तावेज दुरुस्त कर रही है. एसपी ने बताया कि, इस अभियान के जरिए बिलासपुर पुलिस की कोशिश है कि लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित आवाजाही करें, साथ ही शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करें. एसपी के मुताबिक आने वाले दिनों में अभियान को पूरे जिले में लागू किया जाएगा.

इधर बिलासपुर पुलिस के इस अभियान को लोग एक अच्छी पहल बता रहे हैं. लोगों का कहना है, पुलिस के इस पहल से जहां लोगों को चालानी कार्रवाई से निजात मिलेगी. वहीं मौके पर भी उनके जरूरी दस्तावेज दुरुस्त हो जाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस की चलानी कार्रवाई (Traffic Police Action) के दौरान अक्सर देखा गया है कि वाहन चालक चालान से बचने के लिए यहा वहा से तेजी से भागने की कोशिश करते हैं और कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बिलासपुर पुलिस की इस अनूठी मुहिम से जहां लोगों को फायदा होगा वहीं यातायात नियमों का पालन (Follow Traffic Rules) भी होगा, जिससे दुर्घटना में कमी भी आएगी.

बिलासपुर: अब दोपहिया वाहनों की जांच होगी लेकिन उनका चालान नहीं किया जाएगा. बिलासपुर पुलिस (Bilaspur Police) चालान काटना बंद कर अब मौके पर ही वाहन और वाहन चालकों का दस्तावेज दुरुस्त कराएगी. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से इस अभियान का पहला प्रयोग किया जा रहा है. दरअसल, यातायात नियमों का पालन (Follow Traffic Rules) कराने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है. जिसमें अधिकांश मामलों में दस्तावेज दुरुस्त नहीं होने के कारण कार्रवाई की जा रही है. यही नहीं चालानी कार्रवाई के कारण लोगों को भी आर्थिक भार वहन करने के साथ परेशान होना पड़ रहा है.

अब नहीं कटेगा चालान- यातायात विभाग

ऐसे में बिलासपुर पुलिस ने अब यातायात व्यवस्था दुरुस्त (Traffic System) करने के साथ यातायात नियमों का पालन कराने के लिए नया तरकीब निकाला है. बिलासपुर पुलिस अब चालानी कार्रवाई करने के बजाय मौके पर ही वाहन चालकों और वाहनों का दस्तावेज दुरुस्त कर रही है. जिसमें वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के साथ बीमा और प्रदूषण की जांच की जा रही है.

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर एसपी दीपक झा (Bilaspur SP Deepak Jha) ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से इसका पहला प्रयोग किया जा रहा है. जब पुलिस चालानी कार्रवाई बंद कर मौके पर ही वाहन और वाहन चालकों के जरूरी दस्तावेज दुरुस्त कर रही है. एसपी ने बताया कि, इस अभियान के जरिए बिलासपुर पुलिस की कोशिश है कि लोग यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित आवाजाही करें, साथ ही शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में पुलिस का सहयोग करें. एसपी के मुताबिक आने वाले दिनों में अभियान को पूरे जिले में लागू किया जाएगा.

इधर बिलासपुर पुलिस के इस अभियान को लोग एक अच्छी पहल बता रहे हैं. लोगों का कहना है, पुलिस के इस पहल से जहां लोगों को चालानी कार्रवाई से निजात मिलेगी. वहीं मौके पर भी उनके जरूरी दस्तावेज दुरुस्त हो जाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस की चलानी कार्रवाई (Traffic Police Action) के दौरान अक्सर देखा गया है कि वाहन चालक चालान से बचने के लिए यहा वहा से तेजी से भागने की कोशिश करते हैं और कई बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में बिलासपुर पुलिस की इस अनूठी मुहिम से जहां लोगों को फायदा होगा वहीं यातायात नियमों का पालन (Follow Traffic Rules) भी होगा, जिससे दुर्घटना में कमी भी आएगी.

Last Updated : Sep 23, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.