बिलासपुर: कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण को रोकने के लिए शासन, प्रशासन और पुलिस की ओर से संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने आम जनता को अधिक से अधिक समय अपने परिवार के साथ बिताने करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
बिलासपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि आगामी सप्ताह आप सेल्फ क्वारंटाइन (self quarantine) अपनाकर अपने घर में अपने परिवार के साथ समय बिताएं. इसके तहत पुलिस की ओर से एक अभियान #Selfie_wid_Quarantine की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य बिलासपुर की जनता के सहयोग को पहचान दिलाना है. कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ बिताए गए समय की फोटो सेल्फी लेकर पुलिस के ऑफिसियल फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्वीटर में टैग कर #Selfie_wid_Quarantine लिखकर अपलोड कर सकते हैं या बिलासपुर पुलिस के ऑफिसियल व्हाट्सएप नंबर 9479264100 पर भेज सकते हैं.
पुलिस की अनोखी पहल
दिनभर की बेस्ट सेल्फी को पुलिस की ऑफिसियल सोशल मीडिया एकाउंट पर चयन किया जाएगा और उचित समय पर पुरस्कृत किया जाएगा. आम जनता अपने परिवार के साथ की गई सकारात्मक गतिविधियों को भी स्टोरी के रूप में साझा कर सकते हैं. इस अभियान के तारतम्य में कोरोना से संबंधित क्विज प्रतियोगिता भी सोशल मीडिया एकाउंट में आयोजित की जाएगी. इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने परिवार के साथ स्वेच्छा से सेल्फ क्वारंटाइन करने के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण को रोका जा सके.
सेल्फी के माध्यम से जागरुकता
इस अभियान में धिति वेलफेयर फाउंडेशन ने बिलासपुर पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस का प्रयास है कि कोरोना के खिलाफ जंग को सार्थक और सफल बना सकें और लोग भी अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करें. सेल्फी के माध्यम के औरों को भी मोटीवेट करें. इस अभियान के माध्यम से बिलासपुर पुलिस की आम जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने घर में अपने परिवार के साथ व्यतीत करें और पुलिस परिवार का मनोबल बढ़ाएं.