बिलासपुर: रायपुर के बाद अब बिलासपुर पुलिस भी ऑनलाइन हथियार मंगवाने वालों पर नजर रख रही है. पिछले कुछ दिनों से जिले में बड़ी संख्या में ऑनलाइन हथियार डिलीवर हुए हैं. जिसमें ज्यादातर युवाओं ने मॉर्डन चाकू, गुप्ती जैसे हथियार ऑर्डर किए हैं. जिसके बाद बिलासपुर के सभी थाना क्षेत्रों में अब ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे हथियार जब्त किए जा रहे हैं. पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई में ही ऐसे 300 से ज्यादा लोगों की पहचान की है. जिले में न सिर्फ शहरी इलाकों में बल्कि गांव में भी हथियारों की ऑनलाइन डिलीवरी की गई है.
![weapons seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bsp-05-onlineweapons-cg10038_07062021220112_0706f_1623083472_744.jpg)
बड़ा खुलासा: 119 नाबालिग बच्चों ने मंगाए ऑनलाइन बटनदार चाकू
सबसे ज्यादा मॉडर्न चाकू और गुप्ती की हो रही डिलीवरी
बिलासपुर में पिछले कुछ दिनों में लगातार चाकूबाजी और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. जिसके बाद पुलिस ने ऑनलाइन हथियार मंगवाने वालों की जानकारी खंगालनी शुरू की. जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पुलिस को शुरुआती कार्रवाई में पता चला कि जिले में बड़ी संख्या में शहरों और गांवों में ऑनलाइन हथियार मंगाए जा रहे हैं. जिसमें मॉडर्न चाकू और गुप्ती सबसे ज्यादा है, जो ज्यादातर युवाओं ने ऑर्डर किए हैं.
शौक के लिए मंगवा रहे मॉडर्न हथियार
पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऐसे 316 लोगों की पहचान की है, जिन्होंने ऑनलाइन ऑर्डर कर हथियारों की डिलीवरी ली है. पुलिस अब ऐसे लोगों से हथियार जब्ती की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही जिन लोगों ने ऐसे हथियार मंगाए हैं, उनसे और उनके परिजनों से पुलिस भविष्य में ऐसे हथियार नहीं मंगाने को लेकर शपथपत्र भी भरवा रही है. इसमें जो लोग ऐसे हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है, पुलिस उन पर वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है. हालांकि यह बात भी सामने आई है कि अधिकांश युवाओं ने शौक के लिए इन मॉडर्न हथियारों को मंगवाया है.
ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कोरबा पुलिस की नजर
बिलासपुर SP का कहना है कि बढ़ते अपराध और उसमें युवाओं की संलिप्तता को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन हथियार मंगाने वालों की पहचान कर उन्हें समझाइश देकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
इन थाना क्षेत्रों में इतने हथियारों की हुई ऑनलाइन डिलीवरी
- सरकंडा थाना- 27
- सिविल लाइन थाना- 75
- मस्तूरी- 13
- कोनी- 6
- तारबाहर-23
- तोरवा-16
- कोतवाली- 22
- तखतपुर-18
- रतनपुर- 12
- बिल्हा-8
- सकरी-16
- कोटा-13
- सीपत-24
- सिरगिट्टी-19
- चकरभाठा- 24