बिलासपुर: साइबर अपराध से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए बिलासपुर पुलिस ने साइबर मितान अभियान की शुरुआत की थी. मंगलवार को अभियान के अंतिम दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है. साइबर मितान अभियान के जरिए पुलिस आम लोगों को इंटरनेट और ऑनलाइन होने वाले अपराधों से बचने के लिए जागरुक करने का काम कर रही है. साइबर मितान अभियान को प्रदेश भर में काफी सराहना मिली है. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साइबर मितान अभियान को जगह मिलेगी.
पढ़ें: SPECIAL: रायपुर बना 'कोरोना हब', डॉक्टर और महापौर ने बताई बढ़ते संक्रमण की वजह
साइबर मितान जागरूकता अभियान लोगों को सजग करने के लिए चलाया गया है. जागरूकता अभियान के अंतिम दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया है. लोगों को साइबर फ्राड से बचने के लिए बिलासपुर पुलिस पूरे जिले में चौक-चौराहों पर लोगों से संकल्प पत्र भरवा रही है. एक हफ्ते तक चले इस अभियान में बिलासपुर पुलिस ने जिले के 10 लाख लोगों को मीडिया सोशल मीडिया पम्पलेट के माध्यम से सुरक्षा से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया है.
पुलिस विभाग के इस अभियान को लोगों का अच्छा खासा समर्थन मिला. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि साइबर अपराध को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम लोगों को जागरूक करें. जिसे हमने अभियान के तरह लिया. इसके तहत हमने लोगों को जागरूक किया. इस बीच हमें बहुत सारे लोगों ने बताया कि हमारे साथ ठगी करने की कोशिश की गई, लेकिन जागरूक होने की वजह से हम ठगी के शिकार नहीं हुए. उन्होंने ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए इसे रिकॉर्ड में दर्ज करने पर सहमति जताई है.