बिलासपुर: बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र में लोन दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. ठग ने 7 लाख रुपए की ठगी की है. ठग ने एक महिला सहित अन्य लोगों का दस्तावेज लेकर क्रेडिट कार्ड बनवाया और तकरीबन 7 लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ऐसे की ठगी: मामले में थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि ठग ने परसदा के हरिराम और कोनी थाना क्षेत्र के तरुणा को लोन दिलाने के नाम पर दस्तावेज लेकर ठगी की. निजी कंपनी में काम करने वाला हरिराम बीते दिनों कोनी स्थित चॉइस सेंटर पहुंचा. उस समय चॉइस सेंटर के सामने अलकेश सोनी और रवि कुमार उसके पास पहुंचे और बातों ही बातों में हर तरह का लोन दिलाने की बात कहने लगे. पीड़ित हरिराम उन की बातों में आ गया. उसने दुकान खोलने के लिए लोन दिलाने की बात की. आरोपियों ने किसी भी बैंक से लोन आसानी से दिलाने का दाव कर जरूरी दस्तावेज, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी ली और चले गए.
यह भी पढ़ें: कोरबा में पति ने किया पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार
क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी: इसी तरह आरोपियों ने महिला के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनवाकर क्रेडिट कार्ड से 2 लाख का सामान खरीद लिया. इस तरह दोनों आरोपियों ने परसदा बिल्हा के रहने वाले हरिराम को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे भी आवश्यक दस्तावेज लेकर उसके नाम से क्रेडिट कार्ड बनवाया. करीब 5 लाख रुपए के सामान की खरीदारी कर ली. इस पर दोनों के मोबाइल में खरीदारी करने का मैसेज आया, तब उनको अपने नाम से क्रेडिक कार्ड बनने की जानकारी हुई. "ठगी और जालसाजी की घटना पर दोनों पीड़ितों ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.