ETV Bharat / state

बिलासपुर में बिजली और पानी पर हो रही सरकारी मनमानी - बिजली विभाग तखतपुर

जिले का तखतपुर विधानसभा कई सालों से अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. बिजली विभाग से लेकर जल विभाग तक यहां मनमानी और लापरवाही लगातार चल रही है.

जिले का तखतपुर विधानसभा कई सालों से अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:13 PM IST

बिलासपुर : जिले का तखतपुर विधानसभा कई सालों से अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. बिजली विभाग से लेकर जल विभाग तक यहां मनमानी और लापरवाही लगातार चल रही है.

बिजली विभाग से लेकर जल विभाग तक यहां मनमानी और लापरवाही लगातार चल रही है.
तखतपुर जनपद क्षेत्र के परसाकांपा पंचायत के आश्रित ग्राम चुलघट में भागीरथी नल-जल योजना के तहत लगभग 15 लाख के सरकारी योजना का हाल बेहाल है. चार सालों बाद भी यहां भागीरथी नल-जल योजना का पानी अंतिम घर तक नहीं पहुंच सका है.

बिजली विभाग को दिया दो लाख का चेक
भागीरथी नल-जल योजना के तहत PHE विभाग के कर्मचारी एसपी साकेत ने नल कनेक्शन लगाते समय चर्चा में बताया था कि विभाग ने भागीरथी नल-जल योजना चुलघट के लिए तखतपुर बिजली विभाग के ईई फनेश्वर यादव को ट्रांसफार्मर के लिए दो लाख का चेक पास करने की बात कही थी, लेकिन अब तक गांव में नल-जल योजना के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया.

कुछ दिनों के बाद ईई से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि एक माह पहले उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है.

पंप मैकेनिक को नहीं मिले सुधार के पैसे
पंप मैकेनिक सुरेश कश्यप ने बताया कि पिछले दो महीने के पंप सुधारने का पैसा अब तक नहीं दिया गया है. पंचायत खाते में राशि नहीं होने से पैसे न मिलने की बात सामने आई है.

ग्राम पंचायत सचिव को नहीं है जानकारी
विभाग ने परसाकांपा ग्राम पंचायत को बिजली बिल भेजा है, जिसमें ग्राम पंचायत ने अब तक दो लाख पचास हजार रुपये नहीं अदा किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत परसाकांपा के सचिव परसराम मंडावी ने बताया कि, 'मुझे ट्रांसफार्मर के विषय में कोई जानकारी नहीं है.'

लगा है परेशानियों का ढेर
⦁ चुलघट गांव में भागीरथी नल-जल योजना में लकड़ी के खंभों का उपयोग कर लगभग 500 मीटर की दूरी से पेड़ पौधों के बीच तार लटकाकर बिजली का टेम्पररी कनेक्शन लिया गया है.
⦁ दूसरे पम्प हाउस का कनेक्शन सुरक्षित सप्लाई के अभाव में बार-बार खराब होने से वर्तमान में सुधार करने के लिए भेजा गया है.
⦁ गांव के आखिरी घर तक भागीरथी नल-जल योजना के लिए गांव के ही एक छोर में एक ट्यूबवेल और लगभग 3 एचपी के मोटरपम्प लगे हैं, लेकिन पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं होने से बार-बार खराब होने की शिकायत है.
⦁ वहीं दूसरी तरफ पुराने हैंडपम्प में मोटरपम्प फिट कर काम चलाया जा रहा है.
⦁ बिजली विभाग के दिए गए सारे हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे है, फिर वो चाहे किसी अधिकारी का नंबर हो या विभाग के किसी कर्मचारी का.

बिलासपुर : जिले का तखतपुर विधानसभा कई सालों से अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. बिजली विभाग से लेकर जल विभाग तक यहां मनमानी और लापरवाही लगातार चल रही है.

बिजली विभाग से लेकर जल विभाग तक यहां मनमानी और लापरवाही लगातार चल रही है.
तखतपुर जनपद क्षेत्र के परसाकांपा पंचायत के आश्रित ग्राम चुलघट में भागीरथी नल-जल योजना के तहत लगभग 15 लाख के सरकारी योजना का हाल बेहाल है. चार सालों बाद भी यहां भागीरथी नल-जल योजना का पानी अंतिम घर तक नहीं पहुंच सका है.

बिजली विभाग को दिया दो लाख का चेक
भागीरथी नल-जल योजना के तहत PHE विभाग के कर्मचारी एसपी साकेत ने नल कनेक्शन लगाते समय चर्चा में बताया था कि विभाग ने भागीरथी नल-जल योजना चुलघट के लिए तखतपुर बिजली विभाग के ईई फनेश्वर यादव को ट्रांसफार्मर के लिए दो लाख का चेक पास करने की बात कही थी, लेकिन अब तक गांव में नल-जल योजना के लिए ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया.

कुछ दिनों के बाद ईई से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि एक माह पहले उनका ट्रांसफर दूसरी जगह हो गया है.

पंप मैकेनिक को नहीं मिले सुधार के पैसे
पंप मैकेनिक सुरेश कश्यप ने बताया कि पिछले दो महीने के पंप सुधारने का पैसा अब तक नहीं दिया गया है. पंचायत खाते में राशि नहीं होने से पैसे न मिलने की बात सामने आई है.

ग्राम पंचायत सचिव को नहीं है जानकारी
विभाग ने परसाकांपा ग्राम पंचायत को बिजली बिल भेजा है, जिसमें ग्राम पंचायत ने अब तक दो लाख पचास हजार रुपये नहीं अदा किए हैं. वहीं ग्राम पंचायत परसाकांपा के सचिव परसराम मंडावी ने बताया कि, 'मुझे ट्रांसफार्मर के विषय में कोई जानकारी नहीं है.'

लगा है परेशानियों का ढेर
⦁ चुलघट गांव में भागीरथी नल-जल योजना में लकड़ी के खंभों का उपयोग कर लगभग 500 मीटर की दूरी से पेड़ पौधों के बीच तार लटकाकर बिजली का टेम्पररी कनेक्शन लिया गया है.
⦁ दूसरे पम्प हाउस का कनेक्शन सुरक्षित सप्लाई के अभाव में बार-बार खराब होने से वर्तमान में सुधार करने के लिए भेजा गया है.
⦁ गांव के आखिरी घर तक भागीरथी नल-जल योजना के लिए गांव के ही एक छोर में एक ट्यूबवेल और लगभग 3 एचपी के मोटरपम्प लगे हैं, लेकिन पर्याप्त बिजली की सप्लाई नहीं होने से बार-बार खराब होने की शिकायत है.
⦁ वहीं दूसरी तरफ पुराने हैंडपम्प में मोटरपम्प फिट कर काम चलाया जा रहा है.
⦁ बिजली विभाग के दिए गए सारे हेल्पलाइन नंबर भी काम नहीं कर रहे है, फिर वो चाहे किसी अधिकारी का नंबर हो या विभाग के किसी कर्मचारी का.

Intro:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र में चल रहा बिजली उपभोक्ताओं पर मनमानी,पंचायत का 2.50 लाख बिल बकाया,नल जल योजना तहत चार साल बाद भी नहीं लगा ट्रांसफर्मर,बिजली कटौती से ग्रामीण हलाकान। बिजली बिल में दिया गया शिकायत अधिकारीयों का मोबाइल नम्बर पर नहीं होता सम्पर्कBody:तखतपुर विधान सभा में चल रहा बिजली विभाग का ढर्रा चल रहा है । एक ऐसा ही खबर तखतपुर जनपद क्षेत्र का परसाकापा पंचायत का है। परसाकापा पंचायत के आश्रित ग्राम चुलघट में लगा भागिरथी नल जल योजना के तहत लगभग 15 लाख का सरकारी योजना का दैनिय हाल है । लगभग 4 वर्ष बाद भी ग्राम का भागीरथी नलजल योजना का पानी अंतिम घर तक पहुंच नहीं सका है ।
लकडी़ के खम्भे - ग्राम चुलघट में लगे भागिरथी नल जल योजना अंतर्गत लकडी़ के खम्भे का उपयोग कर लगभग 500 मीटर दूरी से पेड़ पौधों के बीच लटकाकर टेम्पररी कनेक्शन किया गया है । वहीं दुसरे पम्प हाउस का कनेक्शन सुरक्षित सप्लाई के अभाव में बार बार खराब होने की स्थिती के कारण अभी वर्तमान में सुधार करने के लिए भेजा गया है । लचर पचर बिजली व्यवस्था बारीश के साथ साथ सूखे मौसम में किसी भी समय दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं ।
बिना ट्रांस्फार्मर - भागिरथी नल जल योजना के तहत पीएच ई विभाग के कर्मचारी एसपी साकेत ने नल कनेक्शन लगाते समय चर्चा में बताया था कि तखतपुर ईई फनेश्वर यादव को पीएच ई विभाग द्वारा भागीरथी नल जल योजना चुलघट के लिए बिजली विभाग को ट्रांसफर्मर के लिए दो लाख का चेक पास करने की बात कही थी उसके बाद अबतक ग्राम में नल जल योजना के लिए ट्रांसफर नहीं लगा है । कुछ दिनों के पश्चात फनेश्वर यादव ईई से सम्पर्क करने पर बताया एकमाह पूर्व मेरा ट्रांसफर अन्य स्थान पर होने की जानकारी दी ।
दो बोर वेल - ग्राम के आखरी घर तक भागीरथी नल जल योजना के लिए ग्राम के एकछोर में एक ट्यूबवेल लगभग 3 एचपी के मोटरपम्प लगे हैं । वहीं दूसरी ओर पुराने हैण्डपम्प में मोटरपम्प फिट कर काम चलाया जा रहा है । पर्याप्त बिजली पावर नहीं होने बार बार खराब होने की शिकायत है तथा उपयुक्त बिजली व्यवस्था नहीं होने से कभी भी दुर्घटना होने की सम्भावना बनी हुई है ।
बिजली की समस्या - ग्राम में बिजली की समस्या बना हुआ रहता है ,उपर से भागीरथी नल जल योजना के तहत पर्याप्त बिजली के लिए सरकारी योजना के लिए सुरक्षित बिजली प्रवाह के लिए ट्रांसफर्मर लगाने प्रावधान है के बावजूद ग्राम में लगा नल जल योजना का मोटरपम्प खराब होता रहता है ।Conclusion:पंचायत पम्प मैकेनिक- पिछले दो वर्ष से ग्रामीण सुरेश कश्यप द्वारा पंचायत के नलजल योजना के तहत लगे पाइप व मोटरपम्प की देखरेख करते हैं ।उनसे बात करने पर बताया उन्हें पिछले दो माह का पम्प सुधार का बकाया राशि है । पंचायत खाते में राशि नहीं होने के कारण दो माह का राशी भुगतान हीं होने की बात सामने आया ।ग्राम पंचायत का 2.50 लाख रु बकाया- तखतपुर के ग्राम पंचायत परसाकापा का बिजली विभाग द्वारा बिल भेजा गया है जिसमें ग्राम पंचायत की राशि 2 लाख 50 हजार रूपये अबतक नहीं अदा किया गया है ।पंचायत सचिव - ग्राम पंचायत परसाकापा के सचिव परस राम मरावी से फोन सम्पर्क कर जानकारी लेने पर बताया मुझे ट्रांसफर्मर के विषय में कोई जानकारी नहीं है । सरकारी महत्वपूर्ण योजनाओं के संचालन एंव निगरानी पंचायत सचिव के जानकारी के बाहर भगवान भरोसे चल रहा है ।परन्तु वहीं प्रतिमाह शासन के खाते से पंचायत पम्प मैकेनिक को राशि भुगतान किया जा रहा है ।बिजली विभागीय नम्बर फेल- तखतपुर क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग द्वारा औसत बिल भेजने के शिकायत मिलते रहे हैं हालांकी इस विषय में बिल में दिये नम्बर सहायक यंत्री/ कार्यपालन यंत्री एफ यादव के नम्बर 8225021114 पर सम्पर्क करने पर इस नम्बर की सभी सेवा कुछ देर के लिए बंद कर दी गयी है बताया जाता है । वहीं जेई के सी जोसी 9171884207 पर सम्पर्क करने पर पडरिया बिजली स्टेशन लगता है। इन परिस्थितयों में 1912 में डायल कर शिकायत करने पर लिखित आवेदन देने की बात कही गयी । जब तात्कालिन पीएचई एसडीओ तखतपुर बी के मेहर से सम्पर्क करने पर विभागीय जानकारी के बाद बताने की बात कही। ग्रामीण बलवीर सिंह धनकर का बाइट । इस विषय में जब बिजलघ विभाग ईई से सम्पर्क करने कार्यालय पहुंचने पर बताया नये ईई द्वारा पदग्रहण नहीं किया गया है 10 तक पदग्रहण कर सकते हैं सर ही बाइट देंगे उपस्थित कर्मचारियों ने कहा ।
रिपोर्ट - नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.