बिलासपुर: जिले के सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात डकैत पुष्पेंद्र नाथ चौहान ने एक बार फिर धमकी भरा पत्र लिखा है. पुष्पेंद्र ने इस बार तेलंगाना के चीफ जस्टिस के नाम पत्र लिखा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए है. फिलहाल बिलासपुर पुलिस अन्य राज्यों के पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले कैदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नाम भी धमकी भरा पत्र लिखा था. पुष्पेंद्र ने दोनों सीएमों को पत्र लिखकर रंगदारी की मांग की थी. इसके साथ ही रंगदारी न मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जांच के दौरान पता चला कि पुष्पेंद्र ने इस पत्र को पेशी के दौरान अपने किसी दोस्त के माध्यम से लिखवाया था.
लूट और हत्या जैसे बड़ी घटनाओं को दिया है अंजाम
पुष्पेंद्र के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कुल 42 मामले दर्ज हैं. वर्तमान में पुष्पेंद्र के खिलाफ तेलंगाना के चार मीनार थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुष्पेंद्र लूट और हत्या जैसे बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.