बिलासपुर : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है.बिलासपुर की बात करें तो यहां के पुलिस परेड ग्राउंड में दशहरा के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम होता है. इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है.इस बार बिलासपुर में 60 फीट का रावण दहन किया जाएगा. रावण दहन की खास बात ये है कि चुनावी मौसम में आयोजन समिति ने सभी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण भेजा है.
20 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद : उम्मीद की जा रही है किसभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी राजनीति चमकाने के लिए रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए कम से कम 20 हजार लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने पहुंचेंगे.ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी खुद की मौजूदगी से वोटर्स को साधने की भी कोशिश करेंगे.
दोनों मुख्य पार्टी के नेता होंगे शामिल : व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मित्तल ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में इस बार तीन पुतले दहन किये जाएंगे, जिसमें एक रावण का होगा, दूसरा निजात अभियान का होगा. जिसमें नशे से बर्बाद होने का संदेश दिया जाएगा. इसी तरह तीसरा पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का होगा. 20 हजार लोग पहुंचकर बुराई पर अच्छाई की जीत और रावण दहन देखेंगे.
''ऑनलाइन कंपनियों के जरिए ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की वजह से व्यापार का उत्साह कमजोर पड़ गया है. इस कारण व्यापारी ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए एक पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का भी जलाने का निर्णय लिया है. रावण 60 फीट का होगा.जिसे मुख्य अतिथि जलाएंगे.'' जयप्रकाश मित्तल,कोषाध्यक्ष व्यापारी संघ
Cyber Ravan Of Ravan : रायपुर में बनाया गया अनोखा रावण |
रावण दहन कार्यक्रम में पहले की तरह आतिशबाजी के साथ आयोजन भी किए जाएंगे. व्यापारियों ने शहर के आमजन से अपील की है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव को सफल बनाएं. बुराई रूपी रावण को खत्म करने रावण के पुतले का दहन किया जाता है.इस पर्व को मानकर बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाई जाती है.