ETV Bharat / state

Unique Ravan Dahan in Bilaspur : बिलासपुर में ऑनलाइन मार्केटिंग और नशे का रावण दहन, व्यापारी संघ ने दशहरा उत्सव की संभाली कमान

Unique Ravan Dahan in Bilaspur बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में हर साल नगर निगम रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करता था. जिले के प्रोटोकाल में सबसे बड़े नेता को रावण दहन करने का मौका मिलता था.लेकिन आचार सहिता लागू होने पर नगर निगम इस बार रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही. लिहाजा बिलासपुर व्यापारी संघ ने इस बार रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया है.इस बार व्यापारी दशहरा उत्सव मनाएंगे. जिसमें सभी पार्टियों के नेताओं को न्यौता भेजा गया है.Ravana Of Online Marketing And Drugs

Ravana Of Online Marketing And Drugs
ऑनलाइन मार्केटिंग और नशे के रावण का होगा दहन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 24, 2023, 4:06 PM IST

बिलासपुर में ऑनलाइन मार्केटिंग और नशे का रावण दहन

बिलासपुर : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है.बिलासपुर की बात करें तो यहां के पुलिस परेड ग्राउंड में दशहरा के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम होता है. इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है.इस बार बिलासपुर में 60 फीट का रावण दहन किया जाएगा. रावण दहन की खास बात ये है कि चुनावी मौसम में आयोजन समिति ने सभी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण भेजा है.

20 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद : उम्मीद की जा रही है किसभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी राजनीति चमकाने के लिए रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए कम से कम 20 हजार लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने पहुंचेंगे.ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी खुद की मौजूदगी से वोटर्स को साधने की भी कोशिश करेंगे.

दोनों मुख्य पार्टी के नेता होंगे शामिल : व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मित्तल ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में इस बार तीन पुतले दहन किये जाएंगे, जिसमें एक रावण का होगा, दूसरा निजात अभियान का होगा. जिसमें नशे से बर्बाद होने का संदेश दिया जाएगा. इसी तरह तीसरा पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का होगा. 20 हजार लोग पहुंचकर बुराई पर अच्छाई की जीत और रावण दहन देखेंगे.

''ऑनलाइन कंपनियों के जरिए ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की वजह से व्यापार का उत्साह कमजोर पड़ गया है. इस कारण व्यापारी ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए एक पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का भी जलाने का निर्णय लिया है. रावण 60 फीट का होगा.जिसे मुख्य अतिथि जलाएंगे.'' जयप्रकाश मित्तल,कोषाध्यक्ष व्यापारी संघ

Bastar Dussehra Unique Ritual : बस्तर दशहरा की बेल न्यौता रस्म पूरी, जानिए क्यों है ये विधि जरूरी ?
Cyber Ravan Of Ravan : रायपुर में बनाया गया अनोखा रावण
Bastar Dussehra 2023: भूपेश बघेल को मिला बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्योता, सीएम जाएंगे या नहीं इस पर संशय

रावण दहन कार्यक्रम में पहले की तरह आतिशबाजी के साथ आयोजन भी किए जाएंगे. व्यापारियों ने शहर के आमजन से अपील की है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव को सफल बनाएं. बुराई रूपी रावण को खत्म करने रावण के पुतले का दहन किया जाता है.इस पर्व को मानकर बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाई जाती है.

बिलासपुर में ऑनलाइन मार्केटिंग और नशे का रावण दहन

बिलासपुर : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है.बिलासपुर की बात करें तो यहां के पुलिस परेड ग्राउंड में दशहरा के दौरान रावण दहन का कार्यक्रम होता है. इस बार भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है.इस बार बिलासपुर में 60 फीट का रावण दहन किया जाएगा. रावण दहन की खास बात ये है कि चुनावी मौसम में आयोजन समिति ने सभी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण भेजा है.

20 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद : उम्मीद की जा रही है किसभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी राजनीति चमकाने के लिए रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि रावण दहन का कार्यक्रम देखने के लिए कम से कम 20 हजार लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने पहुंचेंगे.ऐसे में राजनीतिक दल के प्रत्याशी खुद की मौजूदगी से वोटर्स को साधने की भी कोशिश करेंगे.

दोनों मुख्य पार्टी के नेता होंगे शामिल : व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष जय प्रकाश मित्तल ने बताया कि पुलिस ग्राउंड में इस बार तीन पुतले दहन किये जाएंगे, जिसमें एक रावण का होगा, दूसरा निजात अभियान का होगा. जिसमें नशे से बर्बाद होने का संदेश दिया जाएगा. इसी तरह तीसरा पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का होगा. 20 हजार लोग पहुंचकर बुराई पर अच्छाई की जीत और रावण दहन देखेंगे.

''ऑनलाइन कंपनियों के जरिए ग्राहकों को दी जा रही सेवाओं की वजह से व्यापार का उत्साह कमजोर पड़ गया है. इस कारण व्यापारी ऑनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते हुए एक पुतला ऑनलाइन मार्केटिंग का भी जलाने का निर्णय लिया है. रावण 60 फीट का होगा.जिसे मुख्य अतिथि जलाएंगे.'' जयप्रकाश मित्तल,कोषाध्यक्ष व्यापारी संघ

Bastar Dussehra Unique Ritual : बस्तर दशहरा की बेल न्यौता रस्म पूरी, जानिए क्यों है ये विधि जरूरी ?
Cyber Ravan Of Ravan : रायपुर में बनाया गया अनोखा रावण
Bastar Dussehra 2023: भूपेश बघेल को मिला बस्तर दशहरा में शामिल होने का न्योता, सीएम जाएंगे या नहीं इस पर संशय

रावण दहन कार्यक्रम में पहले की तरह आतिशबाजी के साथ आयोजन भी किए जाएंगे. व्यापारियों ने शहर के आमजन से अपील की है कि पहले की तरह इस बार भी पुलिस ग्राउंड में होने वाले दशहरा उत्सव को सफल बनाएं. बुराई रूपी रावण को खत्म करने रावण के पुतले का दहन किया जाता है.इस पर्व को मानकर बुराई पर अच्छाई की जीत दर्शाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.