बिलासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी की परिवर्तन महासंकल्प रैली में शिरकत की. बीजेपी के इस महारैली में लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस बीच भीड़ में एक ऐसा छात्र भी था, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके माता जी का पोस्टर बनाकर उन्हें गिफ्ट देने के लिए पहुंचा था.
पीएम मोदी और उनकी माता जी की बनाई सुंदर पेंटिंग: दरअसल, बिलासपुर के सरकंडा स्थित साइंस कॉलेज मैदान में करीब 2 लाख लोगों के बीच भीड़ में एक छात्र दिखा, जो अपने माता पिता के साथ प्रधानमंत्री से मिलने की उम्मीद में जद्दोजहद करते दिखा. सूरजपुर के रहने वाले छात्र हर्ष कुमार साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके माताजी की हूबहू तस्वीर बनाई, जिसे वह पीएम मोदी को गिफ्ट करने पहुंचा था.
"मुझे यह पेटिंग बनाने में करीब तीन से चार दिन का समय लग गया. इसे प्रिज्मा कलर और फेबरकैस्टल्स जैसे अलग अलग कलर्स से बनाया गया है. बहुत सारे पैन्सिल भी इसके लिए युज किया गया है." - हर्ष कुमार साहू, छात्र
बता दें कि, परिवर्तन महासंकल्प रैली के जरिए छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन का शंखनाथ पीएम मोदी ने किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रथ पर सवार होकर जनता के बीचों बीच हेलीपेड से मंच तक पहुंचे. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के इस परिवर्तन महासंकल्प रैली में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे.