बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एडिशनल जस्टिस दीपक तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का स्थायी जज नियुक्त कर दिया गया है. नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली की ओर से जारी किया गया है. उन्हें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सोमवार को स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई दिलाएंगे. मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट नम्बर 1 में सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है, जिसमे उन्हे शपथ दिलाई जाएगी.
अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज रूप में हुए थे नियुक्त: जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 8 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गई थी. बिलासपुर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एडिशनल जस्टिस दीपक तिवारी को अब हाईकोर्ट का स्थाई जज नियुक्त कर दिया गया है. जस्टिस दीपक तिवारी को केंद्र सरकार ने बेंच कोटे से जज नियुक्त किया है.
हाई कोर्ट में संभाल चुके हैं रजिस्ट्रार जनरल की जिम्मेदारी: जस्टिस दीपक तिवारी हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार जनरल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके है. वहीं हाईकोर्ट के जज एमएम श्रीवास्तव के तबादले के बाद उन्हें न्युक्त किया गया.
दौड़ में शामिल था सचिन सिंह राजपूत का भी नाम: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जज के लिए दो नाम को स्वीकृति दी थी, जिसमें से बार कोटे से सचिन सिंह राजपूत का नाम शामिल था. लेकिन बेंच कोटे से दीपक कुमार तिवारी के नाम को ही हरी झंडी मिली. जस्टिस दीपक तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा स्थायी जज के रूप में सोमवार को शपथ दिलाएंगे. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.