बिलासपुर : मस्तूरी मल्हार नवोदय विद्यालय के छात्रों में आई फ्लू फैला है. स्कूल के करीब 168 बच्चे आईफ्लू की चपेट में हैं. ज्यादातर बच्चों की आंखों में तेज दर्द है, जिसकी वजह से आंखें लाल हो गई है. स्कूल प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
हेल्थ कैंप लगाकर की जा रही है जांच : स्वास्थ्य विभाग की टीम नवोदय विद्यालय में हेल्थ कैंप लगाकर बच्चों की आंखों की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक बच्चों में आई फ्लू की समस्या आई है. स्वास्थ्य विभाग ने विद्यालय और हॉस्टल में साफ सफाई के साथ ही हाईजीनिक तरीके से खाना बनाने के निर्देश दिए हैं.साथ ही साथ ताजा भोजन के साथ साफ पानी पीने की सलाह बच्चों को दी है.स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.
'' लगभग 168 बच्चों में यह संक्रमण पाया गया है.सभी बच्चों की देखभाल सही ढंग से की जा रही है. 4 बच्चों को बेहतर देखभाल के लिए रेफर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि फिलहाल बच्चों में गंभीर समस्या नहीं देखी जा रही है.''-स्वास्थ्य विभाग,बिलासपुर
संक्रमण का कैसे पता चला ? : पूरी घटना बिलासपुर के विकासखंड मस्तूरी के मल्हार में शासकीय नवोदय विद्यालय की है. यहां लगभग 546 बच्चों की पढ़ाई चल रही है.जिसमें से 490 बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. इनमें कुछ बच्चों में कुछ दिन पहले आंखों में लालपन और खुजली होने की समस्या पैदा हुई. धीरे धीरे कर लगभग 168 बच्चों की आंखों में तकलीफ बढ़ने लगी. एक साथ कई बच्चों को समस्या आने पर स्कूल प्रबंधन ने मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जानकारी दी.
कैसे फैला बच्चों में आई फ्लू का संक्रमण : संक्रमित बच्चों को उन बच्चों से अलग करके रखा गया है जिन्हें संक्रमण नहीं था. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती जांच में बताया कि बच्चों में गंदगी में रहने और दूषित पानी पीने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. आंखों की समस्या के विषय में बताया गया कि इसे आई फ्लू या आंख का संक्रमण कहा जाता है. फिलहाल स्थिति काबू में है. बच्चों में आंखों की संक्रमण को देखते हुए मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां स्वास्थ्य कैंप लगाया है. बच्चों की आंखों की जांच की जा रही है, और दवाइयां दी जा रही है.