बिलासपुर: अरपा नदी के आसपास के इलाकों में गंदगी और मच्छर की शिकायत मिलती रहती है. इससे निजात पाने के लिए बिलासपुर नगर निगम ने एक नई तरकीब निकाली है. अब नगर निगम अरपा नदी में फैले जलकुंभी की सफाई करेगी. इसी जलकुंभी से निगम खाद तैयार करेगी. इस खाद को बेचने से निगम को आर्थिक लाभ भी होगा और गंदगी भी साफ होगी.
मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप: अरपा नदी के पानी में जलकुंभी होने के कारण गंदगी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ रहा है. मच्छरों के प्रकोप से आसपास के क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं. लोगों की शिकायत के बाद नगर निगम ने जलकुंभी हटाने का काम शुरू किया.
जलकुंभी से तैयार होगा खाद :अरपा नदी की सफाई में निकल रहे जलकुंभी से नगर निगम खाद बनाने की तैयारी कर रही है. इससे अरपा नदी साफ होगी. साथ ही खाद बनाकर बेचने से निगम को आर्थिक लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के नदी और तालाबों में मशीन से हटाई जाएगी जलकुंभी
जलकुंभी को निकालकर भेजा जाएगा कछार प्लांट: बिलासपुर नगर निगम अपने शहर के बाहर लगे कछार के प्लांट में जलकुंभी से खाद तैयार करेगा. हर दिन कई क्विंटल जलकुंभी अरपा नदी से बाहर निकाला जा रहा है. नदी से निकले इन जलकुंभी को खाद बनाने के लिए कछार प्लांट भेजा जा रहा है.
जलकुंभी से तैयार खाद की ऐसे होगी बिक्री : बिलासपुर नगर निगम जलकुंभी को हटाने का काम कर रही है. निगम ने इस काम का ठेका ठेकेदार को दिया है. मशीन से नदी के जलकुंभी को हटाया जा रहा है. इस जलकुंभी से बने खाद को गौठानों के माध्यम से बेचने की तैयारी है.
अन्य तालाबों और नदियों को किया जाएगा साफ: बिलासपुर नगर निगम के इस तरकीब से जलकुंभी से हो रही परेशानी खत्म होगी. साथ ही खाद से लाभ कमाया जाएगा. इससे अरपा नदी का भी विकास होगा. नगर निगम अरपा नदी के तर्ज पर अन्य तालाब और नदियों की इसी तरह सफाई करेगी.
सफाई के बाद पीने लायक बनाया जाएगा पानी: महापौर रामशरण यादव ने बताया कि" अरपा नदी से जलकुंभी पूरी तरह से हटाने के बाद निगम नदी के पानी को पीने के लिए तैयार करेगा. अरपा नदी के पानी को पीने लायक बनाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से पानी को साफ किया जाएगा. फिर इसे पीने के लिए सप्लाई किया जाएगा."