बिलासपुर: बिलासपुर संभाग के IG रतनलाल डांगी कोरोना संक्रमित पाए हुए हैं. इस बात की जानकारी IG ने खुद ट्वीट कर दी है. IG ने उनके संपर्क में रहे सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है.
आईजी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिलासपुर IG ने ट्विट कर लिखा है कि 'बुखार और जुकाम जैसे शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपने आप को आइसोलेट कर कल अपनी कोविड-19 की जांच कराई. जांच में मेरी SARS-CoV-2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैंने प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर दिया है. मेरे संपर्क में आने वालों से निवेदन है कि वे स्वयं को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जांच करा लें'.
मुक्तिधामों में 'मोक्ष' का इंतजार, सिंहदेव बोले- हालात चिंताजनक लेकिन कंट्रोल करेंगे
कोरोना का बढ़ता संक्रमण
बिलासपुर जिले में बीते 24 घंटे में 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 30 हजार 250 हो गया है. अच्छी बात यह है कि 24 हजार 410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. बिलासपुर जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 576 है. बिलासपुर जिले में कोरोना से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से बचने के लिए जरूरी उपाय :
- हर आधे घंटे में हाथ को सैनिटाइज करें
- शारीरिक दूरी का पालन करें
- बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें
- भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें
- लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें
- पौष्टिक भोजन का सेवन करें
- बेवजह घर से न निकलें
- बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें