बिलासपुर: सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बिजली विभाग की सीढ़ी उठाकर भाग रहा है, जिसका एक अधिकारी ने पीछा कर वीडियो बना लिया. अधिकारी के रोके जाने पर युवक ने माफी मांगी और सीढ़ी उठाने का कारण बताया. इस वीडियो को लेकर बिलासपुर आईजी दिपांशु काबरा ने भी चुटकी ली और रिट्वीट किया है.
दिपांशु काबरा ने रिट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है, लेकिन इसकी सिर्फ रखवाली करें और उठाकर न ले जाएं.
बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत का काम कर रहे थे. इस दौरान दूर रखी लकड़ी की सीढ़ी को एक युवक उठाकर ले जाने लगा. इस बीच रोके जाने पर युवक ने बड़ी मासूमियत से माफी मांगी और कहा कि उसने सीढ़ी सूनसान जगह पर रखी देखी तो जरूरत की चीज समझकर उठा ली. जिसके बाद विभाग के कर्मचारी युवक के साथ हंसी-ठिठोली करने लगे.
वीडियो को किया जा रहा शेयर
ये वीडियो कहां का है, इसका पता नहीं चल पाया है पर लोग इसे देखकर आनंद ले रहे हैं. वीडियो बार-बार अलग- अलग सोशल साइट पर शेयर की जा रही है. हलांकी ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.