बिलासपुर: बिलासपुर की बेटी की राजस्थान के कोटा में निर्मम हत्या कर (Bilaspur Girl student murdered in Rajasthan Kota) दी गई. इस घटना पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया (CM Baghel expressed grief on kota murder ) है. सीएम ने आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को खास निर्देश दिए हैं. सीएम ने आईजी से कहा है कि वह राजस्थान पुलिस के साथ इस केस में काम करे और इसे जल्द से जल्द सुलझाने (CM Baghel given instructions to Ratanlal Dangi) का प्रयास करे.
सीएम ने छात्रा के परिजनों को हर संभव मदद का दिया भरोसा: सीएम भूपेश बघेल ने छात्रा की मौत पर गहरा दुख जताते (rajasthan kota crime news) हुए छात्रा के परिजनों को हर संभव मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया है. आपको बता दें कि बिलासपुर की छात्रा राजस्थान के कोटा में 12वीं की पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रही थी.
क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के मस्तूरी क्षेत्र में रहने वाले किसान की बेटी राजस्थान के कोटा में पढ़ाई के साथ नीट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. परिवारवालों ने बताया कि नाबालिग 11 वीं पास करने के बाद डेढ़ महीने पहले ही कोटा गई थी. जहां वह एक हॉस्टल में रहकर कोचिंग कर रही थी. नाबालिग छात्रा 2 दिन पहले कोचिंग के लिए सुबह निकली थी और कोचिंग नहीं पहुंची नाबालिग शाम तक हॉस्टल भी नही पहुची. जिसके बाद हॉस्टल के वार्डन ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. तब जाकर पुलिस ने तफ्तीश शुरू. पुलिस ने बताया कि छात्रा की लाश जंगल से बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: Coaching Girl Murder In Kota: पकड़ा गया संदिग्ध किशन, गुजरात एसओजी की मदद से कोटा पुलिस के चढ़ा हत्थे
कोटा पुलिस ने आरोपी को गुजरात से किया गिरफ्तार: राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रा की हत्या (Chattisgarh Girl Murdered In Kota) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गुजरात की राजधानी गांधीनगर से दबोचा है. उसे एसओजी की मदद से हिरासत में कोटा लाया जा रहा है. आरोपी का नाम किशन ठाकोर है. अब तक की जानकारी में सामने आया है कि छत्तीसगढ़ से कोटा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने आई नाबालिग का लड़के से संपर्क सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए हुआ था. ऑनलाइन दोस्त से ऑफलाइन मिलने की ख्वाहिश के साथ लड़का कोटा आया था. उसके बाद छात्रा की लाश मिली.
कोटा पुलिस जांच में जुटी, बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी भी रख रहे नजर : पुलिस के मुताबिक युवक नाबालिग को जवाहर सागर डैम एरिया में चंबल नदी के नजदीक लेकर गया. यहीं से बाद में लड़की की सिर कुचली लाश बरामद की गई. मौके पर मिले सबूतों के आधार पर शक लड़के पर गया. कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि नाबालिग की कॉल डिटेल के अनुसार गुजरात निवासी किशन के नंबर पर बातचीत की जानकारी मिली. जिसके बाद गुजरात एसओजी के एसपी को इस संबंध में सूचना दी गई थी. उन्होंने ही युवक किशन को बुधवार देर रात पकड़ लिया. जिसके बाद कोटा की पुलिस टीम वहां पर पहुंची है और लड़के को हिरासत में लेकर कोटा के लिए रवाना हुई .फिलहाल पुलिस को हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को कोटा लाया जा रहा है इसके बाद ही पूरे प्रकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की नाबालिग छात्रा का कोटा में मिला शव,जानिए किस पर है शक ?
सेक्सुअल एसॉल्ट के एंगल से भी हो रही जांच : एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मौके के जो हालात हैं, उनके अनुसार कुछ पत्थरों पर खून के निशान थे. पुलिस को आशंका है कि लड़की का सिर पत्थर पर दे मारा और उससे सिर पर गंभीर चोट आई होगी. इसके साथ ही कई चट्टानों पर खून के निशान मिले. जिनके अनुसार लग रहा है कि उसके शव को घसीट कर छुपाने के उद्देश्य से आगे डाला गया. इसमें भी उसके सिर पर कई चोटें आई हैं. बालिका से सेक्सुअल एसॉल्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में प्रारंभिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. लड़के से पूछताछ होगी, उसके बाद ही कुछ सामने आ सकता है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी क्लीयर हो पाएगा. लड़की के पिता बिलासपुर छत्तीसगढ़ में खेती किसानी का कार्य करते हैं.