ETV Bharat / state

हैलो वन विभाग से बोल रहा हूं! आपके पसंदीदा पौधे की फ्री होम डिलेवरी कर दी गई है

वन विभाग ने पौधे प्रेमियों के लिए नई स्कीम लाई है. इस स्कीम के अनुसार अब लोगों को घर बैठे सिर्फ एक कॉल पर पौधे मिल जाएंगे.

वन विभाग की नई स्कीम
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 10:51 PM IST

बिलासपुर : बरसात के दिनों में यदि आप भी पौधरोपण कर पुण्य कमाना चाहते हैं, तो देरी मत कीजिए. वन विभाग अब आपको घर बैठे निःशुल्क मनचाहा पौधा देने को तैयार है. बस जरूरत है, तो विभाग की ओर से जारी किए गए नम्बर पर फोन लगाकर अपना पौधा बुक कराने की.

पौधे की फ्री होम डिलेवरी

बिलासपुर वन विभाग ने 7587012120 और 7587012010 इन दो नम्बरों को सामान्य लोगों के लिए जारी किया है. इन दो नम्बरों पर कॉल कर आप अपने मनचाहे पौधों को घर मंगवा सकते हैं. वन विभाग की गाड़ी आपके पसंदीदा पौधे को लेकर आपके घर पहुंच जाएगी. हरियाली प्रसार योजना की तारीफ अब घर घर हो रही है. इसका लाभ भी लोग भरपूर उठा रहे हैं.

डिमांड की लिहाज से इन दिनों फलदार पौधों की खूब मांग हो रही है. इसमें आम और निम्बू के पौधे की डिमांड समसे ज्यादा है. नियम के मुकाबिक एक व्यक्ति 5 से 10 पौधे ही ले सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले. वन विभाग ने हमारे माध्यम से इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का संदेश दिया है.

बिलासपुर : बरसात के दिनों में यदि आप भी पौधरोपण कर पुण्य कमाना चाहते हैं, तो देरी मत कीजिए. वन विभाग अब आपको घर बैठे निःशुल्क मनचाहा पौधा देने को तैयार है. बस जरूरत है, तो विभाग की ओर से जारी किए गए नम्बर पर फोन लगाकर अपना पौधा बुक कराने की.

पौधे की फ्री होम डिलेवरी

बिलासपुर वन विभाग ने 7587012120 और 7587012010 इन दो नम्बरों को सामान्य लोगों के लिए जारी किया है. इन दो नम्बरों पर कॉल कर आप अपने मनचाहे पौधों को घर मंगवा सकते हैं. वन विभाग की गाड़ी आपके पसंदीदा पौधे को लेकर आपके घर पहुंच जाएगी. हरियाली प्रसार योजना की तारीफ अब घर घर हो रही है. इसका लाभ भी लोग भरपूर उठा रहे हैं.

डिमांड की लिहाज से इन दिनों फलदार पौधों की खूब मांग हो रही है. इसमें आम और निम्बू के पौधे की डिमांड समसे ज्यादा है. नियम के मुकाबिक एक व्यक्ति 5 से 10 पौधे ही ले सकता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले. वन विभाग ने हमारे माध्यम से इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का संदेश दिया है.

Intro:बरसात के दिनों में यदि आप भी पौधरोपण का पुण्य कमाना चाहते हैं तो देरी मत कीजिए वन विभाग अब आपको घर बैठे निःशुल्क मनचाहा पौधा देने को तैयार है । बस जरूरत है तो वह विभाग द्वारा जारी नम्बर पर फोन लगाकर अपना पौधा बुक करने की ।


Body:बिलासपुर वन विभाग ने 7587012120 और 7587012010 इन दो नम्बरों को सामान्य लोगों के लिए जारी किया है । इन दो नम्बरों पर कॉल कर आप मनचाहे पौधों की होम डिलेवरी करवा सकते हैं । वन विभाग की गाड़ी आपके घर पसंदीदा पौधे को छोड़कर चली जायेगी । हरियाली प्रसार योजना के तहत इस योजना की सामान्य लोगों में खूब प्रशंसा हो रही है और लोग इस योजना का घर बैठे भरपूर लाभ उठा रहे हैं ।


Conclusion:डिमांड की लिहाज से बात करें तो इन दिनों फलदार पौधों की खूब मांग हो रही है । चाहे आम का पौधा हो या निम्बू का इन पौधों का डिमांड ज्यादा है । नियमतः एक व्यक्ति 5 से 10 पौधे ही प्राप्त कर सकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले । वन विभाग ने हमारे माध्यम से इस योजना में अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने का संदेश दिया है ।

बाईट.... आम आदमी
बाईट.... पी आर जायसवाल....(नीले शर्ट में) sdo, फॉरेस्ट
विशाल झा..... बिलासपुर
Last Updated : Jul 13, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.