ETV Bharat / state

ऑनलाइन आवेदन निराकरण में बिलासपुर जिला अव्वल

ऑनलाइन भेजे गए आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण के मामले में बिलासपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है. बिलासपुर में 96 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया गया है.

Bilaspur established in first place to resolving
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में है पहले स्थान पर
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:57 PM IST

बिलासपुर: ऑनलाइन आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण के मामले में बिलासपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है. 2020-21 में अबतक 1 लाख 26 हजार से अधिक आवेदन लोक सेवा केन्द्रों, च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 1 लाख 21 हजार से अधिक अर्थात 96 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में कर दिया गया है.

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित 80 से अधिक विभिन्न प्रकार की सेवाओं का संचालन लोक सेवा केंद्र और च्वाइस केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है.

ऑनलाइन आवेदन निराकरण
चिप्स के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के उपयोग से विभिन्न सेवाओं के लिए अब लोगों को शासकीय कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं है. घर से ही मोबाइल और कम्प्यूटर इंटरनेट के माध्यम से लोग नजदीक के सामान्य सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

पढ़ें: बिलासपुर: कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए जरूरी निर्देश

96 फीसदी से अधिक आवेदन का निराकरण

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर संबंधित कार्यालय को भेजा जाता है. आवेदन जमा होने की जानकारी, निराकरण की जानकारी के साथ ही कार्यवाही की जानकारी भी आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिल जाती है. आवेदन के निराकरण होने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

पढ़ें: नए साल में पुलिस के सामने नई चुनौतियां, पुराना बोझ किया कम

ऑनलाइन आवेदन के प्रति लोगों की बढ़ी जागरूकता

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से जिले में लोगों को शासकीय कार्यालय में बिना उपस्थित हुए आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, नगरीय निकायों में गुमास्ता, भवन निर्माण, समस्त प्रकार के पेंशन, वन विभाग, कृषि विभाग, नापतौल विभाग, उद्यानिकी विभाग, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई से संबंधित सेवाएं दी जा रही है. विभागों से संबंधित आवेदन लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत ऑनलाइन निराकृत किए जाते हैं.

बिलासपुर: ऑनलाइन आवेदनों को समय सीमा के भीतर निराकरण के मामले में बिलासपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है. 2020-21 में अबतक 1 लाख 26 हजार से अधिक आवेदन लोक सेवा केन्द्रों, च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 1 लाख 21 हजार से अधिक अर्थात 96 प्रतिशत से अधिक आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में कर दिया गया है.

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित 80 से अधिक विभिन्न प्रकार की सेवाओं का संचालन लोक सेवा केंद्र और च्वाइस केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है.

ऑनलाइन आवेदन निराकरण
चिप्स के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के उपयोग से विभिन्न सेवाओं के लिए अब लोगों को शासकीय कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं है. घर से ही मोबाइल और कम्प्यूटर इंटरनेट के माध्यम से लोग नजदीक के सामान्य सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

पढ़ें: बिलासपुर: कलेक्टर ने ली टीएल की बैठक, अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए जरूरी निर्देश

96 फीसदी से अधिक आवेदन का निराकरण

आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर संबंधित कार्यालय को भेजा जाता है. आवेदन जमा होने की जानकारी, निराकरण की जानकारी के साथ ही कार्यवाही की जानकारी भी आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मिल जाती है. आवेदन के निराकरण होने पर डिजिटल सर्टिफिकेट भी इंटरनेट के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

पढ़ें: नए साल में पुलिस के सामने नई चुनौतियां, पुराना बोझ किया कम

ऑनलाइन आवेदन के प्रति लोगों की बढ़ी जागरूकता

ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के माध्यम से जिले में लोगों को शासकीय कार्यालय में बिना उपस्थित हुए आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, नगरीय निकायों में गुमास्ता, भवन निर्माण, समस्त प्रकार के पेंशन, वन विभाग, कृषि विभाग, नापतौल विभाग, उद्यानिकी विभाग, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, आईटीआई से संबंधित सेवाएं दी जा रही है. विभागों से संबंधित आवेदन लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत ऑनलाइन निराकृत किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.