बिलासपुर : असम के सीएम हिमंता बिस्वा बिलासपुर में बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए.इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण और लव जिहाद का मुद्दा उठाया. हिमंता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण हो रहा है.
-
कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया है अगर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी हटाई होती तो किसानों को लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री @himantabiswa जी
माननीय मुख्यमंत्री, असम pic.twitter.com/cDkW9lvNPL
">कांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया है अगर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी हटाई होती तो किसानों को लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 26, 2023
श्री @himantabiswa जी
माननीय मुख्यमंत्री, असम pic.twitter.com/cDkW9lvNPLकांग्रेस ने धान खरीदी के नाम पर किसानों को ठगने का काम किया है अगर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी हटाई होती तो किसानों को लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 26, 2023
श्री @himantabiswa जी
माननीय मुख्यमंत्री, असम pic.twitter.com/cDkW9lvNPL
मोदी के राज में किसान हैं सुखी : हिमंता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार बेरोजगारी को भत्ता देने का सपना दिखा रही है. जबकि सरकार को रोजगार देना चाहिए. किसान कर्जा माफ करने वाला सरकार खुद ये साबित कर रही है कि किसानों की स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए किसान कर्जा ले रहा है. लेकिन मोदी सरकार की एमएसपी की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है. मोदी ने खाद की कीमत भी नहीं बढ़ने दी.जिसके कारण किसान सुखी है.
हमें धर्मांतरण और घुसपैठ रोकना है : सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और लव जिहाद जोरों पर है. मैं भी भुगत चुका हूं. इन्हें हमें रोकना है. इन्हें रोकने के लिए मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनानी पड़ेगी.
'' राजस्थान में हमारे कन्हैया लाल का सिर तन से जुदा कर दिया गया.कांग्रेस कुछ नहीं की. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण, लव जिहाद चल रहा है. एक बार ये शुरू हुआ तो खत्म नहीं होता. इसे हमको रोकना होगा.'' हिमंता बिस्वा सरमा, सीएम असम
कांग्रेस हिंदुओं से प्यार नहीं करती : इस दौरान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कोई मुझे बोलता है कि आप हिंदू के लिए बोलते हैं तो ये मेरे लिए गर्व की बात है. लेकिन केवल चुनाव के समय हिंदू मुस्लिम का बात होना गलत है. हिंदू मुस्लिम का बात हमेशा होना चाहिए. हम हमेशा बोलते हैं. मदरसा बंद होना चाहिए, इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए. जनरल एजुकेशन को बढ़ाना चाहिए. यहां हिंदू से मुसलमान तो प्यार करते हैं लेकिन कांग्रेस हिंदुओं से प्यार नहीं करती है.