ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: स्वच्छता रैंकिंग में बिलासपुर को 11वां स्थान, उपायुक्त ने जताई खुशी

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:43 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ने स्वच्छता रैंकिंग में एक से दस लाख की आबादी वाले शहरों में बिलासपुर ने देश में 11वां स्थान प्राप्त किया है. बिलासपुर के लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. निगम उपायुक्त खजांची कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए बिलासपुर के लोगों को इसका श्रेय दिया है.

nagar palika nigam bilaspur
नगर पालिका निगम बिलासपुर

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ने स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 19वां स्थान प्राप्त किया है. बिलासपुर के लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. निगम अधिकारी ने इसका श्रेय बिलासपुर के लोगों को दिया है. बिलासपुर शहर एक से 10 लाख तक के आबादी वाले शहरों में देश में 11वें नंबर पर है, वहीं प्रदेश में बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला है.

खजांची कुमार, नगर निगम उपायुक्त

निगम उपायुक्त खजांची कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीते साल के मुकाबले आम जनता ने बिलासपुर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग दिया है. निगम उपायुक्त ने बताया कि शहर के 60 हजार घरों में बेहतरीन तरीके से कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन के अलावा मैनुअल और मैकेनाइज्ड साफ सफाई ने अपना कमाल दिखाया और हम बेहतर प्रदर्शन कर पाए.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : 1-10 लाख तक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर के टॉप करने पर नगर निगम आयुक्त ने जताई खुशी

उन्होंने राज्य सरकार को भी इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जारी एप के माध्यम से जनता की शिकायतों का निराकरण भी किया गया. इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर कई अवेर्नेस प्रोग्राम चलाए गए और प्लास्टिक मुक्त बिलासपुर के लिए कई पहल किए गए. उन्होंने कहा कि सामुहिक प्रयास के बदौलत बेहतर नतीजा आ पाया है.

भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का मिला अवॉर्ड

खजांची कुमार का कहना है कि आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लगातार चौथे साल भी इंदौर शहर नंबर वन पर काबिज रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का अवॉर्ड मिला है. छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है.

बिलासपुर शहर
बिलासपुर शहर

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में धमतरी फर्स्ट

फीडबैक के आधार पर की जाती है रैंकिग

भारत सरकार हर साल देश के सभी शहरों और राज्यों के बीच आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आकलन करती है. इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर और कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आकलन किया जाता है. साथ ही लोगों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी की जाती है. इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों और शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ने स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में 19वां स्थान प्राप्त किया है. बिलासपुर के लोग इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. निगम अधिकारी ने इसका श्रेय बिलासपुर के लोगों को दिया है. बिलासपुर शहर एक से 10 लाख तक के आबादी वाले शहरों में देश में 11वें नंबर पर है, वहीं प्रदेश में बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला है.

खजांची कुमार, नगर निगम उपायुक्त

निगम उपायुक्त खजांची कुमार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बीते साल के मुकाबले आम जनता ने बिलासपुर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग दिया है. निगम उपायुक्त ने बताया कि शहर के 60 हजार घरों में बेहतरीन तरीके से कचरे का डोर टू डोर कलेक्शन के अलावा मैनुअल और मैकेनाइज्ड साफ सफाई ने अपना कमाल दिखाया और हम बेहतर प्रदर्शन कर पाए.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 : 1-10 लाख तक आबादी वाले शहरों में अंबिकापुर के टॉप करने पर नगर निगम आयुक्त ने जताई खुशी

उन्होंने राज्य सरकार को भी इसका श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जारी एप के माध्यम से जनता की शिकायतों का निराकरण भी किया गया. इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर कई अवेर्नेस प्रोग्राम चलाए गए और प्लास्टिक मुक्त बिलासपुर के लिए कई पहल किए गए. उन्होंने कहा कि सामुहिक प्रयास के बदौलत बेहतर नतीजा आ पाया है.

भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का मिला अवॉर्ड

खजांची कुमार का कहना है कि आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लगातार चौथे साल भी इंदौर शहर नंबर वन पर काबिज रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का अवॉर्ड मिला है. छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है.

बिलासपुर शहर
बिलासपुर शहर

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 1 लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में धमतरी फर्स्ट

फीडबैक के आधार पर की जाती है रैंकिग

भारत सरकार हर साल देश के सभी शहरों और राज्यों के बीच आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आकलन करती है. इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर और कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आकलन किया जाता है. साथ ही लोगों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी की जाती है. इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों और शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.