बिलासपुर : सरकंडा पुलिस ने ठगी करने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों जमीन दलाली का काम करते हैं.इसी दौरान दोनों ने दूसरे की जमीन और मकान को खुद के नाम पर होने की बात कही और कई लोगों को बेच दिया. जब मामला सामने आया तो पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और गिरफ्तारी की.कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस को एक दिन की रिमांड मिली है.
कहां का है मामला : पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां पर कुछ दिनों पहले दो भाईयों को कुछ लोगों ने पीटा था.इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.लेकिन जब मामले की पुलिस ने तहकीकात की तो पिटाई करने वाले पीड़ित निकले.जिनसे दोनों भाईयों ने लाखों रुपए की ठगी की थी. इन दोनों भाईयों ने एक ही जमीन और मकान का सौदा कई लोगों के साथ किया था.
''दूसरे की जमीन और निर्माणाधीन मकान को अपना बताकर लगभग 50 से 60 लोगों से दोनों भाईयों ने ठगी कर ली है.इस मामले में संचालक चांटीडीह के रहने वाले संतोष जायसवाल और संदीप जायसवाल को पुलिस ने पकड़ा है. जिसे कोर्ट में पेश कर ठगी की रकम जब्त करने की मांग करते पुलिस ने रिमांड की मांग की. इस पर कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों भाइयों को 1 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. जेपी गुप्ता, थाना प्रभारी
ठगी की रकम बरामद करने में जुटी पुलिस : दोनों भाईयों की रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस ठगी की रकम बरामद करने में जुटी है.आपको बता दें कि ठगी का मामला तब खुला जब जमीन लेने वाले लोगों ने रजिस्ट्री कराने को कहा.एक साथ एक ही जमीन के लिए कई लोग रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचने लगे.जब लोगों को पता चला कि जमीन और निर्माणाधीन मकान दोनों भाईयों का है ही नहीं तब लोगों को ठगी का अंदेशा हुआ.जिसके बाद लोगों ने आरोपी भाईयों की पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले किया.