ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News: आपसी विवाद में टंगिया से हमला कर महिला को उतारा मौत के घाट, बेटी गंभीर - बिलासपुर में मा बेटी पर टंगिया हमला

जिले के सकरी थाना क्षेत्र में पड़ोसी ने मां बेटी के ऊपर टंगिया से हमला कर दिया. हमले में मां की मौत हो गई, वहीं घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है. Sakri police station area

woman murder in bilaspur
बिलासपुर में महिला की हत्या
author img

By

Published : Jan 22, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 3:07 PM IST

टंगिया से हमला

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद पर पड़ोसी परिवार ने शनिवार को ऑटो चालक के घर में घुसकर टंगिया से मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस घायल मां बेटी को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मां को मृत घोषित कर दिया. घायल बेटी की इलाज अस्पताल में जारी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


दोनों परिवारों में लंबे समय से चल रहा है विवाद: थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि "ग्राम पेंडारी के रहने वाले मंगलू राम कुर्रे ऑटो चलाने का काम करता है. पड़ोसी जमुना अनंद के परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार को मंगलू राम कुर्रे ऑटो चलाने के लिए गया हुआ था और बेटी काॅलेज गई हुई थी. बेटी सुचित्रा शाम करीब 6 बजे कॉलेज से वापस अपने घर लौटी. इस दौरान जमुना अनंत के परिवार के लोग किसी बात को लेकर ऑटो चालक की पत्नी शैलबाई कुर्रे के साथ विवाद कर गाली गलौज कर रहे थे."

Bilaspur News: पेट्रोल पंप पर लूट का मास्टर माइंड निकला ऑटो ड्राइवर

देखते ही देखते बढ़ गया विवाद और परिवार पर कर दिया हमला: थाना प्रभारी के मुताबिक "शाम को उपजा विवाद देखते ही देखते बढ़ गया. इस दौरान जमुना अनंत और उसके परिवार के लोग टंगिया लेकर मंगलू के घर में घुस गए और दहशत मचाते हुए शैलबाई और उसकी बेटी सुचित्रा के साथ मारपीट करते हुए टंगिया से हमला कर दिया. हमले से मां बेटी खून से लथपथ हो गए. सुचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां बेटी को सिम्स अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने शैल बाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हमला करने वाले जमुना अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फरार बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है.

टंगिया से हमला

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद पर पड़ोसी परिवार ने शनिवार को ऑटो चालक के घर में घुसकर टंगिया से मां और बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस घायल मां बेटी को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मां को मृत घोषित कर दिया. घायल बेटी की इलाज अस्पताल में जारी है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.


दोनों परिवारों में लंबे समय से चल रहा है विवाद: थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि "ग्राम पेंडारी के रहने वाले मंगलू राम कुर्रे ऑटो चलाने का काम करता है. पड़ोसी जमुना अनंद के परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार को मंगलू राम कुर्रे ऑटो चलाने के लिए गया हुआ था और बेटी काॅलेज गई हुई थी. बेटी सुचित्रा शाम करीब 6 बजे कॉलेज से वापस अपने घर लौटी. इस दौरान जमुना अनंत के परिवार के लोग किसी बात को लेकर ऑटो चालक की पत्नी शैलबाई कुर्रे के साथ विवाद कर गाली गलौज कर रहे थे."

Bilaspur News: पेट्रोल पंप पर लूट का मास्टर माइंड निकला ऑटो ड्राइवर

देखते ही देखते बढ़ गया विवाद और परिवार पर कर दिया हमला: थाना प्रभारी के मुताबिक "शाम को उपजा विवाद देखते ही देखते बढ़ गया. इस दौरान जमुना अनंत और उसके परिवार के लोग टंगिया लेकर मंगलू के घर में घुस गए और दहशत मचाते हुए शैलबाई और उसकी बेटी सुचित्रा के साथ मारपीट करते हुए टंगिया से हमला कर दिया. हमले से मां बेटी खून से लथपथ हो गए. सुचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मां बेटी को सिम्स अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने शैल बाई को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बेटी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हमला करने वाले जमुना अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फरार बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है.

Last Updated : Jan 22, 2023, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.