ETV Bharat / state

बिलासपुर का बिल्डर अंबिकापुर से लापता, अपहरण की आशंका - bilaspur builder fears kidnapping in ambikapur

बिलासपुर का बिल्डर अंबिकापुर किसी काम से गया था. लेकिन जब फोन पर उसकी पत्नी से बात हुई तो वो डरा हुआ था. उसने अपनी पत्नी को ज्यादा से ज्यादा पैसों का इंतजाम करने को कहा.इसके बाद से बिल्डर का कोई अता पता नहीं हैं.अब पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर बिल्डर की तलाश शुरु की है.Bilaspur crime news

बिलासपुर का बिल्डर अंबिकापुर से लापता, अपहरण की आशंका
बिलासपुर का बिल्डर अंबिकापुर से लापता, अपहरण की आशंका
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 12:42 PM IST

बिलासपुर : सकरी थाना पुलिस में एक बिल्डर के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई है. बिल्डर की पत्नी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके पति वकील अंसारी की आईकॉन बिल्डर्स नाम का एक ऑफिस है. वकील अंसारी 3 नवंबर को अपनी कार अंबिकापुर के लिए निकले थे.जहां उन्हें किसी बागड़िया से मुलाकात करनी थी. 3 नवंबर को मुलाकात के बाद वकील का फोन आया जिसमें उसने कहा कि वो रायपुर के लिए निकल रहा है. (Bilaspur crime news )

रात में आया एक कॉल: लेकिन रात करीब 11.30 बजे वकील ने फोन पर अपनी पत्नी से कहा कि वो बुरी तरह से फंस गए हैं.इसलिए ज्यादा से ज्यादा पैसों का इंतजाम करके रखो.वकील ने फोन पर बताया कि पैसों के लेनदेन के कारण किसी अभिषेक नाम के शख्स ने उसे बंधक बना लिया है.(bilaspur builder fears kidnapping in ambikapur )

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जरुरी हुआ पॉक्सो एक्ट

अपहरण की आशंका : फोन के आधार पर पत्नी ने रिपोर्ट लिखाई कि उन्हें आशंका है कि उनके पति वकील अंसारी का अपहरण हो गया है.जिसके बाद पुलिस वकील की तलाश में जुट चुकी है. (Bilaspur builder kidnapped in Ambikapur )

बिलासपुर : सकरी थाना पुलिस में एक बिल्डर के अपहरण की शिकायत दर्ज हुई है. बिल्डर की पत्नी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उनके पति वकील अंसारी की आईकॉन बिल्डर्स नाम का एक ऑफिस है. वकील अंसारी 3 नवंबर को अपनी कार अंबिकापुर के लिए निकले थे.जहां उन्हें किसी बागड़िया से मुलाकात करनी थी. 3 नवंबर को मुलाकात के बाद वकील का फोन आया जिसमें उसने कहा कि वो रायपुर के लिए निकल रहा है. (Bilaspur crime news )

रात में आया एक कॉल: लेकिन रात करीब 11.30 बजे वकील ने फोन पर अपनी पत्नी से कहा कि वो बुरी तरह से फंस गए हैं.इसलिए ज्यादा से ज्यादा पैसों का इंतजाम करके रखो.वकील ने फोन पर बताया कि पैसों के लेनदेन के कारण किसी अभिषेक नाम के शख्स ने उसे बंधक बना लिया है.(bilaspur builder fears kidnapping in ambikapur )

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों जरुरी हुआ पॉक्सो एक्ट

अपहरण की आशंका : फोन के आधार पर पत्नी ने रिपोर्ट लिखाई कि उन्हें आशंका है कि उनके पति वकील अंसारी का अपहरण हो गया है.जिसके बाद पुलिस वकील की तलाश में जुट चुकी है. (Bilaspur builder kidnapped in Ambikapur )

Last Updated : Nov 10, 2022, 12:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.