बिलासपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कॉर्डिनेटर और बिलासपुर संभाग की मीडिया प्रभारी पूजा त्रिपाठी ने बीजेपी पर हमला बोला है.पूजा के मुताबिक बीजेपी अब मुद्दा विहीन हो गई है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं रहा है. इसीलिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो वायरल कर राजनीति करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन भूपेश बघेल ने भी उनके आरोपों का बखूबी से जवाब दिया है. जो पार्टी प्रदेश में 15 साल तक हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करती आ रही है, उन्हें कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है.
क्यों बिलासपुर आई पूजा त्रिपाठी ?: विधानसभा 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियां मीडिया में बयान देने के लिए प्रवक्ताओं की नियुक्ति कर रही है. प्रवक्ताओं को कौन सी खबर मीडिया में देनी है और किस तरह से देनी है. इसकी जानकारी दी जा रही है. कांग्रेस इस चुनाव में सोशल मीडिया के साथ ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अन्य जानकारी के लिए प्रवक्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दे चुकी है. प्रवक्ताओं से मिलने और उनके सुझाव पर चर्चा करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर और बिलासपुर संभाग की मीडिया प्रभारी पूजा त्रिपाठी में थी. पूजा ने भूपेश सरकार के कार्यों का बखान किया. पूजा त्रिपाठी ने भूपेश बघेल के किसान न्याय योजना सहित नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, गोबर और गोमूत्र खरीदी के साथ ही महिलाओं को सशक्त करने रीपा के माध्यम से किया जा रहे कामों को सराहा.
रमन शासन में हुए करोड़ों के घोटाले : इस दौरान पूजा त्रिपाठी में बीजेपी की पूर्व सरकार पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया.पूजा ने कहा कि रमन शासन के दौरान नान घोटाला, स्काईवॉक घोटाला, इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, मधुर अलायन्स घोटाला हुए.लेकिन इसका जवाब नहीं मांगा जाता.केंद्र की रिपोर्ट में इन सभी घोटालों की जानकारी है. ईडी, आईटी और सीबीआई के गठबंधन का जो खेल चल रहा है वह सब को मालूम है. मैंने यहां तक सुना है कि ईडी के अफसर ने अपने बच्चों का यहां स्कूल में एडमिशन करा दिया है.
'' ईडी के एक अफसर के घर चोरी हुई उसकी रिपोर्ट क्यों नहीं कराई जा रही है. यानी ईडी और सीबीआई का केंद्र सरकार के साथ गठबंधन है और यही कारण है कि लगातार छत्तीसगढ़ में छापा मार कार्रवाई की जा रही है और विपक्षीय नेताओ को परेशान करने का खेल चल रहा है.'' पूजा त्रिपाठी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी,बिलासपुर संभाग
बीजेपी ने किया पलटवार : पूजा त्रिपाठी के आरोपों को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने इसमें अपना बयान जारी किया है. बीजेपी नेता किशोर राय ने कहा कि कांग्रेस ने हजारों करोड़ का घोटाला किया है और बीजेपी की रमन सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. भूपेश सरकार ने गोबर घोटाला, गोमूत्र घोटाला किया है. गौ माता के नाम पर घोटाला करने वाली यह पहली सरकार है. भूपेश सरकार गौठान पर घोटाला की है. गोबर खरीदी पर घोटाला के साथ ही पीएससी घोटाला, जो हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. जो खुद घोटाले से डूबी हुई है वह दूसरे पर आरोप ही लगा सकती है. कांग्रेस के नेताओं को मालूम हो गया है कि प्रदेश से उनकी सत्ता जाने वाली है, यही कारण है कि उनके नेता दूसरों पर आरोप लगाते हैं.