ETV Bharat / state

बिलासपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार,सेंट्रल गाइडलाइंस का इंतजार

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:30 PM IST

बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार फिर तेज हो रही है. हर दिन जिले में 100 से अधिक केस आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 114 नए मरीजों की पहचान हुई है. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 988 तक पहुंच गई है. वहीं स्वास्थय विभाग ने वैक्सिनेशन की पूरी तैयारी कर ली है.

corona cases in bilaspur
बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार

बिलासपुर: जिले में हर दिन 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 90 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट होने के बाद भी कोरोना संक्रमण एकबार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. वहीं बदलते मौसम के साथ संक्रमण फैसले का खतरा और भी बढ़ गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है.

कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा अभी भी अधिक है. बीते 24 घंटे में 114 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें 85 मरीज शहरी और 27 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं. फिलहाल जिले में 988 मरीजों की संख्या एक्टिव है. अबतक कुल 15 हजार 990 मरीजों में 14829 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 255 लोंगो की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल औसतन 2000 से अधिक संदिग्धों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. अबतक जिले में 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.

पढ़ें- कोरोना के दूसरे लहर के लिए बिलासपुर तैयार, रोजाना 150 मरीज मिल रहे कोरोना संक्रमित

प्रशासन ने कर ली है कंपलीट वैक्सिनेशन की तैयारी
कोरोना के दूसरे संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी भी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो फिलहाल जिले में 2000 बेड हैं और पर्याप्त मात्रा में आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है. वहीं कंपलीट वैक्सिनेशन के लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने बताया कि वैक्सिनेशन को लेकर सेंट्रल आदेश को पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है. केंद्र को जिले के तमाम डाटा को भेज दिया गय है,जिसमें शासकीय और निजी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की सूची भेजी गई है. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाता है तो सेंट्रल आदेश को ध्यान में रखते हुए वैक्सिनेशन किए जाएंगे.

बिलासपुर: जिले में हर दिन 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 90 फीसदी से अधिक रिकवरी रेट होने के बाद भी कोरोना संक्रमण एकबार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. वहीं बदलते मौसम के साथ संक्रमण फैसले का खतरा और भी बढ़ गया है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जाहिर की है.

कोरोना वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार

शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा अभी भी अधिक है. बीते 24 घंटे में 114 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें 85 मरीज शहरी और 27 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं. फिलहाल जिले में 988 मरीजों की संख्या एक्टिव है. अबतक कुल 15 हजार 990 मरीजों में 14829 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 255 लोंगो की मौत हो चुकी है. जिले में फिलहाल औसतन 2000 से अधिक संदिग्धों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. अबतक जिले में 1 लाख 10 हजार से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है.

पढ़ें- कोरोना के दूसरे लहर के लिए बिलासपुर तैयार, रोजाना 150 मरीज मिल रहे कोरोना संक्रमित

प्रशासन ने कर ली है कंपलीट वैक्सिनेशन की तैयारी
कोरोना के दूसरे संभावित लहर को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी भी चल रही है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो फिलहाल जिले में 2000 बेड हैं और पर्याप्त मात्रा में आईसीयू की व्यवस्था भी की गई है. वहीं कंपलीट वैक्सिनेशन के लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है. सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने बताया कि वैक्सिनेशन को लेकर सेंट्रल आदेश को पूरी तरह से फॉलो किया जा रहा है. केंद्र को जिले के तमाम डाटा को भेज दिया गय है,जिसमें शासकीय और निजी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों की सूची भेजी गई है. जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाता है तो सेंट्रल आदेश को ध्यान में रखते हुए वैक्सिनेशन किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.