ETV Bharat / state

अजब-गजब: युवक ने पुलिस को लगाया चूना, 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' का नोट थमाकर कटा लिया चालान - 200 रुपये की रसीद

बिलासपुर में ट्रैफिक जांच के दौरान एक युवक ने पुलिस अधिकारियों को नकली नोट थमा दिया. युवक ने पुलिस को चालान के बदले 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' का नकली नोट दे दिया. यह नोट बच्चों की चूरन के साथ मिलता है. पढ़िए पूरी खबर...

bike-riders-absconding-in-bilaspur-after-deducting-traffic-challan-from-fake-note-in-bilaspur
'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' का नोट थमाकर कटा लिया चालान
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:38 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक बाइक सवार ने 'चिल्ड्रन्स बैंक ऑफ इंडिया' वाले 200 के नोट देकर चालान कटा लिया. यह नोट बच्चों के खेलने के लिए होता है, जो चूरन के साथ मिलता है. बाइक सवार युवक ट्रैफिक जांच के दौरान चालान के रूप में थमाकर फरार हो गया.

यह बात सोचकर भी यकीन नहीं होता कि बच्चों के खेलने वाले नकली नोट को कोई पुलिस को चालान कटवाने के लिए कैसे थमा सकता है. अगर कोई थमा दिया भी है, तो अधिकारियों ने इसे जांच परखकर क्यों नही लिया ?. चालान के बदले में बच्चों के चूरन वाले रुपये मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया है. यातायात के उच्च अधिकारी ने कहा कि नोट को जांचकर ही लेना चाहिए था. अपने अधिकारियों से अब रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें: बिहार : चार वर्षीय अभिष्ट ने झंडे देखकर बताए 195 देशों के नाम

फर्जी नोट से कटा लिया रसीद

पूरा मामला मंगला चौक का बताया है. ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोककर दस्तावेज की पूछताछ की. इस दौरान उसके पास प्रदूषण जांच वाला पेपर नहीं था. नियमानुसार पुलिस ने 200 रुपये का चालान काटने की बात कही. इसपर युवक भी चालान भरने के लिए तत्काल राजी हो गया. 200 रुपये की रसीद कटवाने के तुरंत बाद युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.

bike-riders-absconding-in-bilaspur-after-deducting-traffic-challan-from-fake-note-in-bilaspur
'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' का नोट थमाकर कटा लिया चालान

पढ़ें: मिसाल है देहरादून की मिलिट्री एकेडमी, 88 साल में दिए 62 हजार अफसर

हिसाब-किताब के दौरान हुआ खुलासा
अधिकारी जब रसीद के हिसाब से मिलान रुपये से की, तब उसमें बच्चों के खेलने वाला नोट मिला, जिसमें चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. यह सब देख पुलिसकर्मी भी सहम गया. अब पुलिस को ठगकर भागने वाले युवक की तलाश जोरों से की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में जरूर कोई बडा रैकेट सक्रिय है, जो नकली नोट शहर में खपा रहा है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक बाइक सवार ने 'चिल्ड्रन्स बैंक ऑफ इंडिया' वाले 200 के नोट देकर चालान कटा लिया. यह नोट बच्चों के खेलने के लिए होता है, जो चूरन के साथ मिलता है. बाइक सवार युवक ट्रैफिक जांच के दौरान चालान के रूप में थमाकर फरार हो गया.

यह बात सोचकर भी यकीन नहीं होता कि बच्चों के खेलने वाले नकली नोट को कोई पुलिस को चालान कटवाने के लिए कैसे थमा सकता है. अगर कोई थमा दिया भी है, तो अधिकारियों ने इसे जांच परखकर क्यों नही लिया ?. चालान के बदले में बच्चों के चूरन वाले रुपये मिलने से महकमे में हड़कंप मच गया है. यातायात के उच्च अधिकारी ने कहा कि नोट को जांचकर ही लेना चाहिए था. अपने अधिकारियों से अब रिपोर्ट मांगी है.

पढ़ें: बिहार : चार वर्षीय अभिष्ट ने झंडे देखकर बताए 195 देशों के नाम

फर्जी नोट से कटा लिया रसीद

पूरा मामला मंगला चौक का बताया है. ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान एक बाइक सवार को रोककर दस्तावेज की पूछताछ की. इस दौरान उसके पास प्रदूषण जांच वाला पेपर नहीं था. नियमानुसार पुलिस ने 200 रुपये का चालान काटने की बात कही. इसपर युवक भी चालान भरने के लिए तत्काल राजी हो गया. 200 रुपये की रसीद कटवाने के तुरंत बाद युवक मौके से नौ दो ग्यारह हो गया.

bike-riders-absconding-in-bilaspur-after-deducting-traffic-challan-from-fake-note-in-bilaspur
'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' का नोट थमाकर कटा लिया चालान

पढ़ें: मिसाल है देहरादून की मिलिट्री एकेडमी, 88 साल में दिए 62 हजार अफसर

हिसाब-किताब के दौरान हुआ खुलासा
अधिकारी जब रसीद के हिसाब से मिलान रुपये से की, तब उसमें बच्चों के खेलने वाला नोट मिला, जिसमें चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था. यह सब देख पुलिसकर्मी भी सहम गया. अब पुलिस को ठगकर भागने वाले युवक की तलाश जोरों से की जा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर में जरूर कोई बडा रैकेट सक्रिय है, जो नकली नोट शहर में खपा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.