बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र के धान मंडी के पास रहने वाले व्यवसायी दिनेश जोतवानी के परिवार में शादी समारोह था. जिसका कार्यक्रम तिफरा के झूलेलाल मंगलम में हो रहा था. परिवार के सभी सदस्य शादी में शामिल होने के लिए तिफरा चले गए. इसी दौरान सूने मकान का चोरों ने फायदा उठाया. घर का ताला तोड़ते हुए 8 लाख रुपये कैश और सोने चांदी के जेवर चोरों ने पार कर दिया. theft in Bilaspur
शादी से वापस लौटने के बाद चोरी का खुलासा: व्यवसायी और उसके परिवार को चोरी का खुलासा उस समय हुआ जब वे शादी समारोह से घर पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी तोरवा थाने में दी. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. Theft in Torwa police station area of Bilaspur
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश: मकान मालिक ने अपने घर पर सीसीटीवी भी लगाया है. जिसमें चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. घटना बुधवार गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन संदेहीयो की तलाश में जुटी हुई है।
Bilaspur news बिलासपुर के सरकंडा में ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों रुपये कैश और ज्वेलरी पार
सरकंडा में ट्रांसपोर्टर के घर चोरी: 25 दिसंबर रविवार को बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में चोरों ने ट्रांसपोर्टर के सूने मकान को निशाना बनाया. Bilaspur theft news लाखों रुपये कैश सहित लाखों के सोने के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सीसीटीवी भी लेकर फारार हो गए. Transporter house stolen in Bilaspur
Raipur News: गोलबाजार जाने से पहले पढ़ ले ये खबर
रायपुर गोल बाजार में चोर गैंग: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार में चोर गैंग सक्रिय है. गोलबाजार में आए दिन चेन या झुमका चोरी की शिकायतें सामने आ रही है, लेकिन पुलिस खामोश है. यही कारण है कि शातिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. 24 दिसंबर को गोलबाजार थाना क्षेत्र चोरी के दो मामले सामने आए. दोनों ही मामलों में चोरों ने महिलाओं के पर्स में रखे सोने चादी के जेवर पार कर दिए गए हैं. गोलबाजार पुलिस बाहरी गैंग के चोरी की घटना को अंजाम देने की आशंका जता रही है. Raipur crime News