बिलासपुर: नवरात्र की सप्तमी के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रतनपुर स्थित मां महामाया के दरबार पहुंचे. सीएम ने विधिवत माता महामाया की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
सीएम भूपेश बघेल के साथ इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि उन्होंने मां महामाया से सुख और शांति की कामना की है. इससे पहले मुख्यमंत्री राजनांदगांव स्थित मां बम्लेश्वरी के दरबार पहुंचे थे.
पढ़ें- सीएम ने किया एलान, रतनपुर तहसील और दाढ़ी बनेगी उप तहसील
वहीं मुख्यमंत्री आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले और अमित जोगी के मुद्दे पर सवालों से बचते नजर आए. सीएम यहां से जांजगीर के लिए रवाना हो गए.