ETV Bharat / state

पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर होगा एक अलग जिला, सीएम ने किया ऐलान - गौरेला

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 15 अगस्त के दिन छत्तीसगढ़ मे एक जिला बनाने की घोषणा की है. अब छत्तीसगढ़ में 27 जिले की जगह 28 जिले होंगे.

पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर होगा एक अलग जिला, सीएम ने किया ऐलान
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 7:02 PM IST

बिलासपुर: भूपेश बघेल ने गुरुवार को तीन ग्राम पंचायत और नगर पंचायत को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है, जिसमें पेंड्रा, गौरेला और मरवाही शामिल है. अब छत्तीसगढ़ में 27 की जगह 28 जिले होंगे.

पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर होगा एक अलग जिला, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 15 अगस्त के दिन बिलासपुर जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित पेंड्रा गौरेला और मरवाही को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है.

बता दें कि पेंड्रा, गौरेला और मरवाही की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा से लगती है. यहां पर पेंड्रा गौरेला दोनों नगर पंचायत है, तो मरवाही ग्राम पंचायत है. वही पेंड्रा में 93 गौरेला 87 और मरवाही में 86 गांव हैं. हालांकि यहां पर साल 2000 में राज्य गठन के बाद से ही अतिरिक्त कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी परियोजना प्रशासक समेत लगभग सभी कार्यालय है और जिले की मांग यहां की बहुप्रतिक्षित मांग रही.

बिलासपुर: भूपेश बघेल ने गुरुवार को तीन ग्राम पंचायत और नगर पंचायत को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है, जिसमें पेंड्रा, गौरेला और मरवाही शामिल है. अब छत्तीसगढ़ में 27 की जगह 28 जिले होंगे.

पेंड्रा, गौरेला और मरवाही को मिलाकर होगा एक अलग जिला, सीएम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 15 अगस्त के दिन बिलासपुर जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित पेंड्रा गौरेला और मरवाही को मिलाकर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है.

बता दें कि पेंड्रा, गौरेला और मरवाही की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा से लगती है. यहां पर पेंड्रा गौरेला दोनों नगर पंचायत है, तो मरवाही ग्राम पंचायत है. वही पेंड्रा में 93 गौरेला 87 और मरवाही में 86 गांव हैं. हालांकि यहां पर साल 2000 में राज्य गठन के बाद से ही अतिरिक्त कलेक्टर, वन मंडलाधिकारी परियोजना प्रशासक समेत लगभग सभी कार्यालय है और जिले की मांग यहां की बहुप्रतिक्षित मांग रही.

Intro:cg_bls_02_jila_avb_CGC10013

बिलासपुर 15 अगस्त 2019 आज बिलासपुर से अलग होकर एक नये जिले की घोषणा प्रदेश के मुखिया भूपेष बघेल ने किया कैसा होगा पेंड्रा गौरेला और मरवाही मिलाकर बना ये जिला अब प्रदेश में 27 की जगह होगे 28 जिले।Body:cg_bls_02_jila_avb_CGC10013

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज 15 अगस्त के दिन बिलासपुर जिले से लगभग 150 किलोमीटर दूर स्थित पेंड्रा गौरेला और मरवाही को मिलाकर एक नये जिले का घोषणा किया है पेंड्रा गौरेला मरवाही आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र पेंड्रा गौरेला ऍर मरवाही की सीमा मध्यप्रदेश की सीमा से लगता है यहां पर पेंड्रा गौरेला दोनो नगर पंचायत है तो मरवाही ग्राम पंचायत है वही पेंड्रा में 93 गौरेला 87 और मरवाही में 86 गांव है।हालाकि यहां पर 2000 में राज्य गठन के बाद से ही अतिरिक्त कलेक्टर,वन मडलाअधिकारी परियोजना प्रशासक समेत लगभग सभी कार्यालय है।और जिले की माग यहां की बहुप्रतिक्षित मांग रही।Conclusion:cg_bls_02_jila_avb_CGC10013

वही जिले की घोषणा के बाद सारे क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग प्रदेश के मुखिया को घन्यवाद दे रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.