ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गार्डन में घूमते भालू को देख इलाके में दहशत - गार्डन में प्रवेश पर रोक

इंदिरा गार्डन पार्क में एक भालू को खुले में घुमता देख इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग ने इसे देखते हुए शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी को भी गार्डन में घूमने से मना किया है.

bear roaming in indira garden
खुले में घुमता भालू
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:14 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के इंदिरा गार्डन पार्क में एक भालू को खुले में घुमता देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. इसे देखते हुए वन विभाग ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गार्डन के अंदर आमजनो के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

खुले में घुमता भालू

पिछले दो दिनों से एक भालू को लोगो ने घूमते देखा. भालू को घूमता देख लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में उसे कैद भी कर लिया. भालू को इस तरह खुले में घूमता देख वहां पर घूमने गए लोगों के हाथ पैर कांप गए. भालू के घूमने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग कर्मचारियों को जैसे ही गार्डन में भालू के मौजूदगी की खबर लगी, तो मौके पर पहुंचकर वनकर्मियों ने भालू को वहां से जंगल की तरफ खदेड़ दिया.

जब बाड़ी के अंदर अचानक आ गया भालू...

हालांकि भालू की मौजूदगी से गार्डन में आने जाने वालो के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों मे भी डर बना हुआ है. इस तरह से खुले में भालू के विचरण करने से यहां घूमने आने वालों में भय का माहौल है. वहीं मामले की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने तत्काल गार्डन में नोटिस के जरिये सूचना लगा दी है. जिसमे कहा गया है कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक आमजनों का गार्डन में प्रवेश वर्जित है.

रिहायशी इलाकों में भी घुस रहे भालू

इसके पहले भी बीते 12 मार्च को शिकारपुर इलाके में देर रात भालू एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में घुस गया था. भालू खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा था. भालू एक बाल्टी में रखे पानी को पी रहा था. इसी बीच लोगों ने वीडियो बना लिया. भालू के आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा के इंदिरा गार्डन पार्क में एक भालू को खुले में घुमता देखे जाने से दहशत का माहौल बना हुआ है. इसे देखते हुए वन विभाग ने शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गार्डन के अंदर आमजनो के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

खुले में घुमता भालू

पिछले दो दिनों से एक भालू को लोगो ने घूमते देखा. भालू को घूमता देख लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में उसे कैद भी कर लिया. भालू को इस तरह खुले में घूमता देख वहां पर घूमने गए लोगों के हाथ पैर कांप गए. भालू के घूमने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है. वन विभाग कर्मचारियों को जैसे ही गार्डन में भालू के मौजूदगी की खबर लगी, तो मौके पर पहुंचकर वनकर्मियों ने भालू को वहां से जंगल की तरफ खदेड़ दिया.

जब बाड़ी के अंदर अचानक आ गया भालू...

हालांकि भालू की मौजूदगी से गार्डन में आने जाने वालो के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों मे भी डर बना हुआ है. इस तरह से खुले में भालू के विचरण करने से यहां घूमने आने वालों में भय का माहौल है. वहीं मामले की सूचना के बाद वन अधिकारियों ने तत्काल गार्डन में नोटिस के जरिये सूचना लगा दी है. जिसमे कहा गया है कि शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक आमजनों का गार्डन में प्रवेश वर्जित है.

रिहायशी इलाकों में भी घुस रहे भालू

इसके पहले भी बीते 12 मार्च को शिकारपुर इलाके में देर रात भालू एक ग्रामीण के घर के बाड़ी में घुस गया था. भालू खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में पहुंचा था. भालू एक बाल्टी में रखे पानी को पी रहा था. इसी बीच लोगों ने वीडियो बना लिया. भालू के आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.