ETV Bharat / state

VIDEO: कोरजा गांव में भालू को देख मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने जान पर खेलकर भगाया

गौरेला वन परिक्षेत्र के कोरजा गांव में भालू देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद भालू को भगाया.

गांव में भालू देखे जाने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 2:46 PM IST

बिलासपुर : मरवाही वन मंडल के कोरजा गांव में भालू देखे जाने से हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में भालू के घुसे होने की सूचना से लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद भालू को जंगल की ओर भगाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

गांव में भालू को देख मचा हड़कंप

मामला गौरेला वन परिक्षेत्र के कोरजा गांव का है, जहां कुछ ग्रामीणों ने सुबह-सुबह एक बड़े भालू को गांव में घुमते देखा. भालू काफी देर तक भुट्टे की बाड़ी में घुसा हुआ था. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाने का प्रयास किया. लगभग एक घंटे के इंतजार करने पर भी जब भालू बाहर नहीं आया, तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर भालू बाहर आया.

पढ़ें :कंवर समाज के लोगों ने अजीत जोगी को किया समाज से बहिष्कृत

जंगल की ओर खदेड़ा

ग्रामीणों ने गांव में भालू होने की सूचना वन विभाग को दी थी लेकिन, 1 घंटा बीतने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा. लोगों ने खुद खतरा मोल लेते हुए भालू को जंगल की ओर खदेड़ा.

बिलासपुर : मरवाही वन मंडल के कोरजा गांव में भालू देखे जाने से हड़कंप मच गया. रिहायशी इलाके में भालू के घुसे होने की सूचना से लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद भालू को जंगल की ओर भगाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

गांव में भालू को देख मचा हड़कंप

मामला गौरेला वन परिक्षेत्र के कोरजा गांव का है, जहां कुछ ग्रामीणों ने सुबह-सुबह एक बड़े भालू को गांव में घुमते देखा. भालू काफी देर तक भुट्टे की बाड़ी में घुसा हुआ था. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को भगाने का प्रयास किया. लगभग एक घंटे के इंतजार करने पर भी जब भालू बाहर नहीं आया, तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तब जाकर भालू बाहर आया.

पढ़ें :कंवर समाज के लोगों ने अजीत जोगी को किया समाज से बहिष्कृत

जंगल की ओर खदेड़ा

ग्रामीणों ने गांव में भालू होने की सूचना वन विभाग को दी थी लेकिन, 1 घंटा बीतने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा. लोगों ने खुद खतरा मोल लेते हुए भालू को जंगल की ओर खदेड़ा.

Intro:cg_bls_01_bear_av_CGC10013

बिलासपुर मरवाही मन मंडल के कोरजा गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह-सुबह लोगों ने गांव से लगे रिहायशी इलाके में एक भालू को देखा भालू के गांव में घुसे होने की सूचना जैसे जैसे लोगों के मिली लोग मौके पर लोग पहुंचते गए जिसके बाद ग्रामीणों ने भालू को गांव से खदेड़ा लगभग घंटे भर बाद भालू जंगल की ओर खदेड़ा जा सका तब कही जाकर लोगो ने राहत की सांस ली।


Body:cg_bls_01_bear_av_CGC10013


पूरा मामला मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र कोरजा गांव का है जहां पर आज कुछ ग्रामीणों ने सुबह-सुबह एक बड़े भालू को गांव से लगे रिहायशी इलाके में भालू को देखा जिसके बाद गांव में भालू के घुसे होने की सूचना लोगों को लगती गई और लोग मौके पर पहुंचते गए भालू काफी देर तक एक भुट्टे के बाड़ी में घुसा हुआ था काफी देर तक जब भालू भुट्टे के बॉडी में से बाहर नहीं निकल तब लोगों ने उसे शोर मचा कर बाहर निकाला और लगभग 1 घंटे के बाद उसे जंगल की ओर खदेड़ा हालांकि ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग के लोगों को दे दी थी पर

Conclusion:cg_bls_01_bear_av_CGC10013

लगभग 1 घंटे बीत जाने के बाद भी वन अमला मौके पर नहीं पहुंचा फिलहाल ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।।।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.