बिलासपुर: पूरा मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां अरविंद मार्ग मे रहने वाले 52 वर्षीय जयंत यादव किडनी के मरीज हैं. जिसके लिए उन्हें डायलिसिस कराने अस्पताल जाना पड़ता है. Auto driver beats kidney patient 16 दिसंबर को जयंत डायलिसिस कराने निजी अस्पताल गया हुआ था. जो दोपहर तकरीबन 1 बजे अपना डायलिसिस कराकर वापस अस्पताल से चाटीडीह के तरफ से आते हुए ऑटो मे सीपत चौक सरकंडा के लिए बैठा.और सीपत चौक में उतरने के बाद आटो वाले ने निर्धारित रकम से दोगुने रकम की मांग किया. Bilaspur news update
ऑटो चालक मरीज से की मारपीट: इसपर जयंत ने विरोध किया और कहा की निर्धारित रूपये लिजिए. जिससे ऑटो चालक गुस्से मे आकर गाली गलौज करते करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके बाद वह मरीज से मारपीट करने लगा और उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
आटो चालक को ढूंढ रही पुलिस:जसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल मे फिर भर्ती कराया. जहां से छुट्टी होने के बाद जयंत ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने मे दर्ज कराई. मामले में सरकंडा थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि "ऑटो के नंबर के आधार पर आटो चालक की तलाश पुलिस कर रही है."