ETV Bharat / state

Bilaspur : राखड़ डैम से सिनोसफियर चोरी करने वाले गिरफ्तार - कोतवाली पुलिस

सीपत एनटीपीसी राखड़ डैम से सिनोसफियर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों के घर से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है. जिसकी कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है.

Arrested for stealing cinosphere from ace Dam
राखड़ डैम से सिनोसफियर चोरी करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 1:02 PM IST

बिलासपुर : सीपत एनटीपीसी राखड़ डैम में सिनोसफियर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के माल को भी बरामद किया है. सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि ''सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम कौड़िया के रहने वाले रामायण पटेल ने अपने घर में सीपत एनटीपीसी के सिनोसफियर को चोरी करके रखा है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस को मिली सूचना सही थी.आरोपी ने अपने घर में सिनोसफियर छिपा रखा था.''

70 बोरी सिनोसफियर मिला : पुलिस को तलाशी के दौरान रामायण पटेल के घर से 70 बोरी सिनोसफियर मिला है. जिसकी कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं सीपत पुलिस के जब चोरी के बारे में पूछताछ कि तो रामायण ने अपने साथी दुखूराम साहू के साथ मिलकर राखड़ डैम से चोरी की बात स्वीकारी है.जिसके बाद पुलिस ने दुखूराम को भी अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर पुलिस ने चोरी और ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

मोबाइल चोर भी गिरफ्तार : वहीं दूसरे मामले में रविवार देर रात बाजार और ट्रेन में पाकिटमारी कर जेब से मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ''पुराना बस स्टैंड चौक के पास एक युवक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है. इस पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर कोरबा दर्री जमनीपाली के रहने वाले दीपक साहू को 15 नग मोबाइल के साथ पकड़ा. जिसमें दो मंहगे एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल थे. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके और ट्रेन से वो मोबाइल चोरी करता है.

बिलासपुर : सीपत एनटीपीसी राखड़ डैम में सिनोसफियर चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी के माल को भी बरामद किया है. सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि ''सीपत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी ग्राम कौड़िया के रहने वाले रामायण पटेल ने अपने घर में सीपत एनटीपीसी के सिनोसफियर को चोरी करके रखा है.जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी के घर पर दबिश दी. पुलिस को मिली सूचना सही थी.आरोपी ने अपने घर में सिनोसफियर छिपा रखा था.''

70 बोरी सिनोसफियर मिला : पुलिस को तलाशी के दौरान रामायण पटेल के घर से 70 बोरी सिनोसफियर मिला है. जिसकी कीमत 14 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं सीपत पुलिस के जब चोरी के बारे में पूछताछ कि तो रामायण ने अपने साथी दुखूराम साहू के साथ मिलकर राखड़ डैम से चोरी की बात स्वीकारी है.जिसके बाद पुलिस ने दुखूराम को भी अरेस्ट कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर पुलिस ने चोरी और ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

मोबाइल चोर भी गिरफ्तार : वहीं दूसरे मामले में रविवार देर रात बाजार और ट्रेन में पाकिटमारी कर जेब से मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से चोरी के 15 मोबाइल बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ''पुराना बस स्टैंड चौक के पास एक युवक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है. इस पर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घेराबंदी कर कोरबा दर्री जमनीपाली के रहने वाले दीपक साहू को 15 नग मोबाइल के साथ पकड़ा. जिसमें दो मंहगे एप्पल कंपनी के कीमती मोबाइल थे. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके और ट्रेन से वो मोबाइल चोरी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.