बिलासपुर : अग्निवीर थल सेना शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जांजगीर चांपा जिले में हो रहा है. ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के पास सेना में जाने का मौका है. इस परीक्षा में बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए 15 और 20 दिसम्बर की तारीख निर्धारित की गई है. ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी अपने सभी सर्टिफिकेट के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल में पहुंचकर अपना परिचय पत्र दिखाने के बाद शामिल हो सकते है.
अग्निवीर के तहत सेना में जाएंगे युवा : देश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए उन्हें मौका दिए जाने अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने सुनहरा मौका दिया है. अग्निवीर के लिए अप्रैल माह में ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन हो रहा है. ये शारीरिक परीक्षा चांपा जांजगीर जिले के पुलिस लाईन, खोखराभांठा में होगी. युवाओं को सेना में ट्रेनिंग लेने और चार साल तक अपनी सेवा देने का अवसर मिलेगा. साथ ही साथ रिटायर होने के बाद अन्य शासकीय भर्तियों में विशेष छूट के अलावा पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियों में नौकरी करने का मौका भी मिलेगा.
किन दस्तावेजों को ले जाना जरुरी ? : इस भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं को 10वीं, 12वीं और उसके उपर की अंकसूची, टीसी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र फोटो युक्त, स्कूल या सरपंच से जारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, नेशनल लेवल का खेल प्रमाण पत्र , सिंगल बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पुलिस स्टेशन का चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत सरपंच या पार्षद से जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, सेंट्रल कास्ट सर्टिफिकेट एससी, एसटी, ओबीसी, रिलेशन सर्टिफिकेट, एनसीसी प्रमाण पत्र ,10 रूपए का स्टाम्प पेपर में रैली भर्ती में शामिल होने नोटरी से जारी शपथ पत्र ले जाना जरुरी है.
वहीं सफेद या नीला बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो. आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर होना जरुरी है.साथ ही साथ जो अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा ओपन से उत्तीर्ण हुए है उनके मार्कशीट ओरिजनल को बीईओ या डीईओ से अटेस्टेड कराना अनिवार्य है. जो लोग ट्रेडमेन वाले हैं. वे केवल 8वीं का ही अंकसूची लेकर उपस्थित हो सकते हैं. बिलासपुर जिले के ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण सभी युवा निर्धारित तिथि, स्थान पर उपस्थित होकर थल सेना भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं.