बिलासपुर: एक तरफ जहां शनिवार को सुबह हिरासत से भागे चोरी के आरोपी सनी मरकाम की लाश मिलने से पुलिस के होश उड़ गए वहीं दूसरी तरफ सुबह एक और लाश बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मिली है. जिसके बाद पुलिस के हाथ पाव फूल गए.
सड़क किनारे मिली लाश
बता दें कि शनिवार को मल्हार चौकी क्षेत्र में रोड के किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के पास एक साइकिल खड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि युवक कि किसी ने हत्या कर रोड किनारे लाश को फेंक दिया.
शव की शिनाख्त नहीं
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अभी नहीं की जा सकी है. मृतक की पहचान जानने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
SP प्रशांत अग्रवाल ने ली थाना प्रभारियों की बैठक, पेंडिंग केस जल्द निपटाने के निर्देश
एसपी ने ली थी समीक्षा बैठक
बता दें कि दो दिन पहले ही एसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध पर रोक लगाने समीक्षा बैठक की थी. बैठक में मुख्य रूप से गंभीर अपराध, महिलाओं संबंधी अपराध और लापता बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कोनी, बिल्हा और पचपेड़ी थानों को अपना प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए. तखतपुर थाने में भी केसों की पेंडेंसी ज्यादा पाई गई. मीटिंग के दौरान सभी एसडीओपी और सीएसपी को अपने अपने क्षेत्र के थानों में जाकर अगले 10 दिनों में सभी लंबित मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए भी आदेशित किया गया.