बिलासपुर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे पूर्व मुख्य सचिव अमन सिंह अग्रिम जमानत याचिका के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं. इस मामले में हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर मामले की केस डायरी तलब की है.
Aman Singh bail plea rejected: अमन सिंह की मुश्किलें बढ़ी, रायपुर कोर्ट से नहीं मिली राहत
अमन सिंह और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार का मामला: रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने अमन सिंह लगातार कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगा रहे है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद वे एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंचे हैं. इससे पहले अमन सिंह सुप्रीम कोर्ट उसके बाद हाई कोर्ट और हाई कोर्ट के बाद लोअर कोर्ट गए थे जहां उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
Chhattisgarh High Court कोदवाही गांव को जीपीएम जिले का हेडक्वॉर्टर बनाने की याचिका निरस्त
पहली बार अमन सिंह ने सीधे ही हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी. उन्होंने अंतरिम राहत देने की मांग की थी. इस पर हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका मंजूर करने से इंकार कर दिया था. उन्हें निचली अदालत में जाने की छूट मिली थी. सेशन कोर्ट में भी जमानत अर्जी खारिज होने के बाद वे एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंचे हैं. कोर्ट ने इस मामले में शासन को नोटिस जारी कर केस डायरी मांगा है. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.