बिलासपुरः शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक पर पड़ोस में रहने वाली विधवा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है. आरोपी ने विधवा के घर में जबरन घुसकर हमले की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला के घर में मेहमानों के आने से नाराज था. दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. महिला किराये के मकान में रहती है. मकान मालकिन ने बीचबचाव कर पीड़िता की जान बचाई
पीड़िता को धमकी देते हुए आरोपी फरार
युवक ने विधवा को पुलिस के पास जाने और रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता के मुताबिक मोहल्ले में रहने वाला ठाकुर पाटले टंगिया लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और गालीगलौज करने लगा. युवक ने महिला पर टंगिया से हमला करने की भी कोशिश की, हालांकि मकान मालकिन के सामने आ जाने के करण वो वहां से भाग निकला. पीड़िता के मुताबिक युवक महिला के घर आए रिश्तेदारों से नाराज था. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है. आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
पढ़ें- ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेता पर चाकू से हमला