गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : पड़ोसी जिला कोरबा के कटघोरा में कोरोना संक्रमण के लगातार पॉजिटिव केस मिलने के बाद GPM पुलिस अधीक्षक ने जिला और अंतराज्यीय सीमा को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. यह फैसला पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक हितों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.
वहीं लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाई गई है, जिससे लगाकर निगरानी की जा रही है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सीमा कोरबा जिला से लग हुई है. बीते दिनों कोरबा के कटघोरा से कोरोना के लगातार पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने सीमा पर तीन और अतिरिक्त बैरियर लगवा दिए हैं. ये बेरियर खरडी गांव, जिल्दा गांव और आमगांव गांव के दीगर मार्गों पर बनाए गए हैं.
3 नाकों पर लगे CCTV कैमरे
बता दें कि जिले के 7 नाकों पर पहले से ही कार्य चल रहा हैं और अब कुल नाकों की संख्या 10 हो गई है. वहीं छत्तीसगढ़ के जिला जीपीएम की सीमा मध्य प्रदेश से लगी हुई है. साथ ही कोरबा के संक्रमित क्षेत्र कटघोरा जिले से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में यातायात/आवागमन पर विशेष निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए जिला जीपीएम के अंतरराज्यीय और जिला सीमाओं के 3 मुख्य नाकों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
3 मुख्य नाकों पर लगाए गए CCTV कैमरे-
- करंगरा (लालपुर-पोंडकी से गौरेला)
- कारिआम (केंदा से पेंड्रा)
- मातीन दाई (पसान से कोटमी)
पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे हैं मानिटरिंग
इन तीन नाकों पर CCTV कैमरा लगवाया गया है, जिससे अनावश्यक लोग जिले और प्रदेश में प्रवेश न कर सकें. जिले में सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है. वहीं गांव से जो रास्ते कोरबा जिले की ओर जाते हैं, उनमें से अधिकतर रास्तों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. साथ ही अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है, जो 24 घंटे बॉर्डर और नाकों में ड्यूटी कर रहे हैं. इन सभी स्थानों की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक जीपीएम सूरज सिंह परिहार खुद कर रहे हैं.