बिलासपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता और राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर अपने एक दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार यानी केजरीवाल के कामकाज की तारीफ की और कहा कि, 'आप की महत्वपूर्ण योजनाओं की तर्ज पर रायपुर में भी काम किया जाएगा'. वहीं कांग्रेस सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा है कि, 'छत्तीसगढ़ को केजरीवाल मॉडल की जरूरत नहीं है'.
मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर ढेबर ने शहर की समस्या और उससे निजात दिलाने के लिए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, 'बिलासपुर के लिए मच्छरों की समस्या, सीवरेज और पानी की आपूर्ति जैसे विषय महत्वपूर्ण हैं. इन्हीं समस्याओं से प्रदेश की राजधानी रायपुर भी जूझ रही है. लिहाजा निगम स्तर और जिला प्रशासन की मदद से इन समस्याओं से जल्दी निपट लिया जाएगा.'
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर होगा काम
ढेबर ने कहा कि, 'हमारी एक टीम दिल्ली इसलिए गई थी, ताकि वहां की केजरीवाल सरकार की महत्वपूर्ण सफल योजना मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल की तर्ज पर रायपुर में भी काम शुरू किया जा सके.' साथ ही उन्होंने सरकार के वादे और उसे पूरा करने की भी बात कही है. बता दें, रायपुर नगर निगम के 13 स्कूल को प्रशासन CBSC पैटर्न पर करने जा रही है. साथ ही मोहल्ला क्लिनिक को भी रायपुर में जल्द लागू करने की बात कही जा रही है.
'केजरीवाल मॉडल की कोई जरूरत नहीं'
इधर, प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, 'हमको केजरीवाल मॉडल की कोई जरूरत नहीं है. केजरीवाल की राजनीति छत्तीसगढ़ में या दिल्ली के बाहर चलेगी भी नहीं.'