ETV Bharat / state

पेंड्रा में लॉकडाउन के दौरान मछली पकड़ने के खिलाफ ठेकेदार पर कार्रवाई - Lockdown violation

पेंड्रा में लॉकडाउन के बावजूद मछली ठेकेदार तालाब में जाल से मछली पकड़ रहे हैं. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमले ने ठेकेदार के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर केस दर्ज किया है. पुलिस ने जाल भी जब्त कर लिया है.

action on contractor over fishing
तालाब में लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 25, 2021, 4:27 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना के बंधी गांव में वर्तमान में कोविड-19 पेशेंट की संख्या ज्यादा होने से प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन बनाया घोषित किया है. इस बीच इलाके में सभी सामान्य गतिविधियों पर रोक लगी हुई है, लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि बंधी तालाब में कुछ लोग कोविड-19 और लॉकडाउन का उल्लंघन कर मछली पकड़ रहे हैं.

पुलिस ने जब्त किया ठेकेदार का जाल

सूचना मिलने पर पेंड्रा नायब तहसीलदार और पेंड्रा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि मछली ठेकेदार मछुआरों और ग्रामीणों को इकठ्ठा कर मछली पकड़ने का काम करा रहा है. कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी मछली ठेकेदार तालाब में जाल से मछली पकड़ रहा था. जिसे देखते हुए नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पेंड्रा थाना में मछली ठेकेदार सगीर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके अलावा मौके से जाल को भी जब्त कर लिया.

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

जिले में 1 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

सोमवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 80 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही अस्पताल से कुल 663 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वहीं होम आइसोलेशन से 208 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक कुल 11 हजार 304 कोरोना केस आ चुके हैं. जिनमें से 9 हजार 496 मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 675 है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना के बंधी गांव में वर्तमान में कोविड-19 पेशेंट की संख्या ज्यादा होने से प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन बनाया घोषित किया है. इस बीच इलाके में सभी सामान्य गतिविधियों पर रोक लगी हुई है, लेकिन मंगलवार को सूचना मिली कि बंधी तालाब में कुछ लोग कोविड-19 और लॉकडाउन का उल्लंघन कर मछली पकड़ रहे हैं.

पुलिस ने जब्त किया ठेकेदार का जाल

सूचना मिलने पर पेंड्रा नायब तहसीलदार और पेंड्रा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि मछली ठेकेदार मछुआरों और ग्रामीणों को इकठ्ठा कर मछली पकड़ने का काम करा रहा है. कंटेनमेंट जोन होने के बाद भी मछली ठेकेदार तालाब में जाल से मछली पकड़ रहा था. जिसे देखते हुए नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पेंड्रा थाना में मछली ठेकेदार सगीर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इसके अलावा मौके से जाल को भी जब्त कर लिया.

होम आइसोलेशन के दौरान बाहर घूम रहे थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, FIR दर्ज

जिले में 1 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज

सोमवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 80 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही अस्पताल से कुल 663 मरीज डिस्चार्ज किए गए. वहीं होम आइसोलेशन से 208 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक कुल 11 हजार 304 कोरोना केस आ चुके हैं. जिनमें से 9 हजार 496 मरीज रिकवर हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में अब तक 133 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 675 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.