ETV Bharat / state

GPM News : अवैध धान पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, किसानों और दुकानदारों से हुई जब्ती

गौरेला पेंड्रा मरवाही में धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन ने अवैध धान भंडारण और घटिया धान खपाने की कोशिश कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 664 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है.

Action of district administration against illegal paddy
अवैध धान पर जिला प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गुणवत्ताहीन और अवैध धान का भंडारण होने पर 517 बोरी धान जब्त की गई है. वहीं घटिया धान खपाने की कोशिश में 147 बोरी जब्त की गई. प्रशासन की कार्रवाई में 664 बोरी धान की जब्ती बनाई गई है. जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान गुणवत्ताहीन धान बिक्री और व्यापारियों के अवैध रूप से भण्डारित धान की नियमित रूप से जांच पड़ताल की जा रही है.

कहां पर हुई कार्रवाई :राजस्व अधिकारियों की टीम को जानकारी मिलने पर धान उपार्जन केंद्र कोडगार में तीन किसानों से 284 बोरी धान और ग्राम बस्ती में साहू किराना दुकान एवं केसरवानी किराना दुकान से 233 बोरी कुल 517 बोरी धान जब्त किया गया. वहीं धान उपार्जन केंद्र कोडगार में किसान जीवन सिंह ग्राम पीथमपुर के लाए गए 80 बोरी धान कोचिया का होने के कारण, किसान भगवान सिंह ग्राम घाटबहरा का 103 बोरी धान मिलावट, बदरंग और पुराना होने के कारण और किसान बुधवार सिंह ग्राम मुरमुर का 101 बोरी धान पुराना और दूसरे किसान का होने के कारण समिति में ही जब्त किया गया.

दुकानदारों के पास अवैध धान : इसके अलावा बस्ती गांव में साहू किराना दुकान और केसरवानी किराना दुकान में कुल 233 बोरी धान बिना मंडी अनुज्ञप्ति होने के कारण जब्त किया गया. तो धान खरीदी केंद्र गौरेला में निरीक्षण के दौरान बदरंग, मिश्रित, पुराना धान होने के कारण 4 किसानों से कुल 147 बोरी धान जब्त किया गया. इसमें किसान रामनारायण का 110 बोरी, अभिलाप कुमार पटेल का 14 बोरी, कल्याण सिंह का 10 बोरी और शुकुल सिंह का 13 बोरी धान शामिल है. निरीक्षक दल में राजस्व, खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से ठगी का आरोप

किन किसानों से हुई जब्ती : अमानक स्तर का धान पाए जाने पर 7 किसानों से 146 क्विंटल धान जब्त किया था. धान खरीदी केंद्र पेंड्रा में निरीक्षण के दौरान बदरंग, मिश्रित और पुराना धान होने के कारण 7 किसानों से कुल 146.40 क्विंटल धान जब्त किया गया. इसमें किसान राम खिलावन का 14 क्विंटल, डालमन सिंह का 34 क्विंटल, नवल सिंह राठौर का 20 क्विंटल, रामखिलावन का 16 क्विंटल, नरेशचंद्र का 48 क्विंटल, कंवल का 10 क्विंटल और अजय कुमार सुल्तानिया का 4.40 क्विंटल धान शामिल हैं. निरीक्षक दल में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, खाद्य अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में गुणवत्ताहीन और अवैध धान का भंडारण होने पर 517 बोरी धान जब्त की गई है. वहीं घटिया धान खपाने की कोशिश में 147 बोरी जब्त की गई. प्रशासन की कार्रवाई में 664 बोरी धान की जब्ती बनाई गई है. जिले की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान गुणवत्ताहीन धान बिक्री और व्यापारियों के अवैध रूप से भण्डारित धान की नियमित रूप से जांच पड़ताल की जा रही है.

कहां पर हुई कार्रवाई :राजस्व अधिकारियों की टीम को जानकारी मिलने पर धान उपार्जन केंद्र कोडगार में तीन किसानों से 284 बोरी धान और ग्राम बस्ती में साहू किराना दुकान एवं केसरवानी किराना दुकान से 233 बोरी कुल 517 बोरी धान जब्त किया गया. वहीं धान उपार्जन केंद्र कोडगार में किसान जीवन सिंह ग्राम पीथमपुर के लाए गए 80 बोरी धान कोचिया का होने के कारण, किसान भगवान सिंह ग्राम घाटबहरा का 103 बोरी धान मिलावट, बदरंग और पुराना होने के कारण और किसान बुधवार सिंह ग्राम मुरमुर का 101 बोरी धान पुराना और दूसरे किसान का होने के कारण समिति में ही जब्त किया गया.

दुकानदारों के पास अवैध धान : इसके अलावा बस्ती गांव में साहू किराना दुकान और केसरवानी किराना दुकान में कुल 233 बोरी धान बिना मंडी अनुज्ञप्ति होने के कारण जब्त किया गया. तो धान खरीदी केंद्र गौरेला में निरीक्षण के दौरान बदरंग, मिश्रित, पुराना धान होने के कारण 4 किसानों से कुल 147 बोरी धान जब्त किया गया. इसमें किसान रामनारायण का 110 बोरी, अभिलाप कुमार पटेल का 14 बोरी, कल्याण सिंह का 10 बोरी और शुकुल सिंह का 13 बोरी धान शामिल है. निरीक्षक दल में राजस्व, खाद्य, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें- धान खरीदी केंद्रों पर किसानों से ठगी का आरोप

किन किसानों से हुई जब्ती : अमानक स्तर का धान पाए जाने पर 7 किसानों से 146 क्विंटल धान जब्त किया था. धान खरीदी केंद्र पेंड्रा में निरीक्षण के दौरान बदरंग, मिश्रित और पुराना धान होने के कारण 7 किसानों से कुल 146.40 क्विंटल धान जब्त किया गया. इसमें किसान राम खिलावन का 14 क्विंटल, डालमन सिंह का 34 क्विंटल, नवल सिंह राठौर का 20 क्विंटल, रामखिलावन का 16 क्विंटल, नरेशचंद्र का 48 क्विंटल, कंवल का 10 क्विंटल और अजय कुमार सुल्तानिया का 4.40 क्विंटल धान शामिल हैं. निरीक्षक दल में डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, खाद्य अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.