बिलासपुर: पूर्व विधायक के बेटे से 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्म का मैनेजर बनकर अमानत राशि का गबन किया था. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया के बेटे अनुज लहरिया पेशे से ठेकेदार हैं. उनका एक कंस्ट्रक्शन फर्म भी है. लहरिया ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि इनके फॉर्म में मैनेजर के पद में पदस्थ विक्रम जन्मजेय ने अमानत राशि गबन कर लिया है.
बिलासपुर: दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपी गिरफ्तार
शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
विक्रम ने अमानत राशि गबन करने के अलावा बैंक दस्तावेज और बैंक का यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग कर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. अनूप लहरिया की शिकायत पर पुलिस ने विक्रम जन्मेजय सिंह के खिलाफ 420 का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार किया है.