बिलासपुर: जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शनिवार को हरि कुमार ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मस्तूरी पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था.
दरअसल पीड़ित महिला ने मस्तूरी थाने में युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता के मुताबिक भनेसर गांव का रहने वाला हरि कुमार रात्रे उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. इस बीच शोरगुल होने पर आरोपी वहां से भाग निकला. इसके बाद महिला मस्तूरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पीड़ित महिला की शिकायत पर मस्तूरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया.
पढ़ें: पखांजूर: महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
इस घटना की सूचना एसपी बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल, एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव और एसपी निमिषा पांडेय को दी गई. वहीं महिला संबंधित अपराध होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने मस्तूरी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिसके बाद मस्तूरी पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस की एक टीम भनेसर गांव पहुंचकर आरोपी के घर में दबिश दी, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार था. जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. वहीं घटना के दूसरे दिन यानी रविवार को मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पारा घाट गांव में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मस्तूरी पुलिस का कहना है कि महिला संबंधी अपराधों के लिए आगे भी संवेदनशीलता से कार्रवाई की जाएगी.
महिलाओं के साथ बढ़े अपराध
छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं. केशकाल गैंगरेप और बलरामपुर रेप की घटना राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रही. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ में बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है, लेकिन वारदातों पर लगाम नहीं लग सकी है.