बिलासपुर : सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के घर घुसकर हमला करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला फाइनेंस कंपनी के रिकवरी पर हुए बहस से जुड़ा हुआ है. आरोपी महिला के पति की पिटाई करने पहुचे थे और सामने महिला के आने पर उसकी पिटाई करके भाग (Accused Arrested for beating woman in sankari ) गए.
कब हुई थी घटना : सकरी थाना क्षेत्र के शैलेन्द्र नगर अमेरी में रहने वाली 37 वर्षीय महिला गीतमाला कर्माकर के साथ 10 सितंबर की शाम 5 नकाबपोश युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की. युवक दो स्कूटर में पहुचे थे और घर के सामने झाड़ू लगा रही महिला को बैट, स्टिक से पीटकर भाग गए थे.इस मामले में महिला गीतमाला ने सकरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. युवकों के भागते समय के वीडियो पड़ोस के घर मे लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की. सकरी पुलिस ने हमले के सभी 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की (sankari police station area Bilaspur ) है.
क्यों की गई थी मारपीट : सकरी थाना प्रभारी पौरूष पूर्रे ने बताया कि ''हमले के बाद हाथ लगे सीसीटीवी में दो स्कूटर में 5 आरोपी सवार होकर आते दिखे. युवक घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए तभी उनके स्कूटर का नंबर सीसीटीवी में दिख गया. गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू की गई. पुलिस ने महिला और उसके पति का भी रिकॉर्ड खंगाला और जानकारी इकट्ठी की. इस पूरे मामले में नकाबपोश युवक का महिला के पति सुजीत कर्माकर से विवाद चल रहा था. महिला का पति सुजीत किसी फाइनेंस कंपनी में काम करता है. हमले में पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति उनसे फाइनेंस का मासिक किस्त ले जाता है और कंपनी में जमा नही करता है. महिला के पति से पैसे मांगने पर धमकी देता है. घटना के दिन आरोपी युवक महिला के पति की पिटाई करने पहुचे थे, लेकिन महिला सामने आ गई तो उसकी ही पिटाई कर भाग निकले.Bilaspur crime news
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में महिला पर जानलेवा हमला, नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी में कैद
हमले में शामिल आरोपियों के नाम :
1. मनीष तिवारी पिता विजय तिवारी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बंधवापारा इमलीभाठा थाना सरकण्डा
2. राजा नेताम पिता भावसिंह नेताम उम्र 22 सल निवासी सतनाम नगर अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर
3. शैलेन्द्र चतुर्वेदी पिता गणेश चतुर्वेदी उम्र 31 साल निवासी अमेरी
4.सुजीत बंजारे पिता संतोष बंजारे उम्र 19 साल निवासी महाराजा कॉलोनी अमेरी
5. विधि से संघर्षरत बालक