जीपीएम: मामला गौरेला थाना क्षेत्र के अनूपपुर मुख्यमार्ग पर मेंडूका गांव के पास का है. जहां बाइक सवार रेलवे कर्मचारी मनोज यादव जब बिलासपुर से बाइक से अनूपपुर जा रहा था. तभी गौरेला थाना क्षेत्र के मेंडूका गांव मुख्यमार्ग पर सड़क किनारे लापरवाही पूर्वक खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गया. इस हादसे के बाद वह बाइक समेत गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया.
बाइक सवार की मौके पर ही मौत: टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में राहगीरों की सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और बाइक सवार को जिला अस्पताल ले कर पहुंची. जहां पर शिनाख़्त में मृतक की पहचान अनूपपुर में पदस्थ रेलवे कर्मचारी मनोज यादव के रूप में हुई है. फिलहाल गौरेला पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहले भी हुआ है दर्दनाक हादसा: दो महीने पहले भी पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी इलाके में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आई थी. जिसमें कोरबा जिले के पसान में रहने वाले तीन दोस्त घर से घूमने के लिए पेंड्रा जाने की बात कहकर आ रहे थे. जैसे ही इनकी बाइक कोटमी के पेंड्रा जाने वाले रोड़ में स्थित पेट्रोल पंप के सामने पहुंची. उसी समय ये बाइक सवार ने रोड पर खड़ी ट्रेलर वाहन में पीछे से ठोकर मार दी. जिससे तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई थी. क्षेत्र में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. यह हादसे तेज रफ्तार में बाइक और गाड़ी चलाने की वजह से हो रहे हैं.